चांदूर बाजार/दि.20- तहसील अंतर्गत पगदंडी रास्तों के निर्माण में बडी मात्रा में अपहार हुआ है. इसलिए अब तक हुए पगदंडी रास्तों के कामों की जांच कर दोषियों पर कडी कार्रवाई की मांग की जा रही है. इस मामले में दोषियों पर तुरंत कार्रवाई कर बरसात से पहले खराब पगदंडी रास्तें नहीं सुधारे गये, तो हल्लाबोल आंदोलन करने की चेतावनी भी भाजपा ने जारी की.
चांदूर बाजार तहसील में कई जगहों पर करोडों रुपए का निधि खर्च कर पगदंडी रास्तों का निर्माण किया गया. लेकिन कुछ ही दिनों में यह रास्तें खराब हो गये. पगदंडी रास्तों का निर्माण करते वक्त ठेकेदारों द्बारा अत्यंत निचले दर्जे का निर्माण किया गया. संबंधित विभाग में भी इस पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं देते हुए ठेकेदारों को बिल अदा कर दिये. इस निर्माण में बडे पैमाने पर अपहार हुआ है. इसलिए जल्द से जल्द सभी खराब रास्तों की दुरुस्ती बरसात से पहले करने की मांग भाजपा के तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, सचिव गोपाल तिरमारे, तहसील उपाध्यक्ष सुमित निंभोरकर, गजानन राउत, दिपक निमकर, प्रवीण राउत, गणेश कोचे, मेहरदीप वानखडे, नितीन टिंगणे, रमेश तायवाडे आदि ने तहसीलदार को सौंपे निवेदन में की.