गर्भवती माता व बच्चों को खराब चने की आपूर्ति
पूर्व कृषिमंत्री डॉ.बोंडे व निवेदिता चौधरी पहुंचे जिला कचेरी
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२९ – गर्भवती माता व बच्चों के लिए आपूर्ति किए जाने वाला चना काफी निचले दर्जे का पाया गया है. इसपर भाजपा नेता पूर्व कृषिमंत्री डॉ.अनिल बोंडे व जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी सीधे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को वह चना दिखाया. अमरावती जिले में महाराष्ट्र शासना के महिला व बालकल्याण विभाग व्दारा एकात्मिक विकास सेवा योजना व्दारा आंगणवाडी के माध्यम से निचले दर्जे का चना आपूर्ति किया गया. यह चना गर्भवती माता व १ से ३ वर्ष आयु के बालकों को पोषक आहार मिले इसके लिए पोषक आहार में दिया गया है. यह चना नहीं पकता है. अधिकांश चने में कीड और घुन लगा हुआ है. इसके कारण जेब गरम करने वाले मंत्रियों के विभाग में बडा भ्रष्टाचार हुआ है, ऐसा आरोपी पूर्व कृषिमंत्री अनिल बोंडे ने लगाया. इस बारे में जांच की जाए, ऐसी मांग करते हुए जिलाधिकारी शैलेश नवाल को ज्ञापन सौंपा. इस समय भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता दिघडे चौधरी, भाजपा महासचिव प्रशांत शेगोकार व अंकुश शिरलसकर उपस्थित थे. निकृष्ठ दर्जे का चना मोर्शी तहसील के तलणी स्थित आंगणवाडी केंद्र से भाजपा कार्यकर्ता अंकुश शिरलसकर ने जप्त किया है. यह चने की आपूर्ति विदर्भ फूड इनालिसिस एन्ड रिसर्च सेंटर कापसी बुदरुक, तहसील कामठी, जिला नागपुर व्दारा की गई है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पोषक आहार से जेब गरम करने वाले लोगों का यह सिलसिला बंद किया जाए. इस मामले की तत्काल जांच कर खराब अनाज की आपूर्ति करने के लिए जिम्मेदार अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए. इस मामले में तेजी से कार्रवाई नहीं की गई तो यहीं चना महिला बालकल्याण अधिकारी को खिलाया जाएगा, ऐसी भी चेतावनी डॉ.अनिल बोंडे ने दी.