राजापेठ रेल लाइन परिसर से बहने वाली नाली से फैल रही दुर्गंध
जिलाधिकारी को निवेदन देकर समस्या का कराया ध्यानाकर्षण
अमरावती प्रतिनिधि/दि.27 – राजापेठ रेल लाइन परिसर से बहने वाली नाली से नागरिकों को दुर्गंध का सामना करना पड रहा है, जिससे यहां पर बीमारियों पनपने की भी संभावना बढ गई है. इस ओर ध्यान देकर नाले की साफसफाई कराने को लेकर मनपा को दिशा निर्देश देने के संबंध में जिलाधिकारी को रेल लाइन परिसरवासियों ने आज निवेदन दिया.निवेदन बताया गया है कि राजापेठ रेल लाइन परिसर से सार्वजनिक नाली बहती है. इस नाली से फैलने वाली बदबू का सामना नागरिकों को करना पड रहा है. नाली क सफाई के लिए नियमित रुप से कर्मचारी नहीं आ रहे है. यहां पर रहने वाले नागरिकों व्दारा नियमित रुप से घर टैक्स का भुगतान भी किया जा रहा है, लेकिन मनपा प्रशासन की ओर से यहां पर साफसफाई को लेकर जरा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इसलिए जिलाधिकारी ने इस ओर विशेष रुप से ध्यान देकर मनपा प्रशासन को कडे दिशा निर्देश देकर नाले की साफसफाई करने की सूचना देनी चाहिए, अन्यथा नागरिकों व्दारा मनपा के टैक्स का भुगतान नहीं करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय पंकज कुसराम, पुष्पा सावगेकर, मिना रघुते, विनोद वानखडे, वंदना बागडे, सुधीर बांगर, कमला वानखडे, मंदा खरकटे, लक्ष्मी दनोडे, विजय सरकटे, तारा सर्गे, अनिता सर्गे, यशोदा सोनोरे, मंगेश वाटुरवाघ, अरुणा गुप्ता, संजय खांडेकर, विजय खांडेकर, रुपेश भंसाली,कांचन बागडे, लक्ष्मी कुसराम, कांताबाई कुसराम आदि उपस्थित थे.