अमरावतीमहाराष्ट्र

बदरीले मौसम से फुलगोभी पर आक्रमण

होलसेल रेट केवल 8 रुपए प्रति किलो

* उत्पादक संकट में
अमरावती /दि. 27— सर्दियों के मौसम में छाई बदली के कारण फूलगोभी के फूल पिले हो रहे है. जिससे किसानों को खराब होने के पहले उन्हें तोडना पड रहा है. पिछले सप्ताह तक माल को ठीकठाक दाम मिल रहे थे. अब मंडी में आवक बढने से रेट 6 से 8 रुपए प्रति किलो तक हो गए है. जिससे उत्पादक किसान संकट में आ गए है. हरे बैंगन पर भी मौसम बदल का विपरीत परिणाम दिखाई दे रहा है.
* दाम हुए धडाम
पोषक वातावरण और अच्छे रेट के कारण किसानों ने इस बार फुलगोभी की तरफ रुझान दिखाया. इसके कारण दो दिन पहले तक 45 से 50 रुपए प्रति किलो रेट होलसेल मार्केट में मिल रहे थे. किंतु बदरीले वातावरण ने माल खराब करना शुरु कर दिया. जिससे मार्केट में आवक बढ गई. कोल्ड स्टोरेज की सुविधा नहीं होने से रेट 6 से 8 रुपए प्रति किलो हो गए थे. जिसके कारण उत्पादक किसानों के सामने दिक्कत आ गई.
* पत्तागोभी, हरा बैंगन भी प्रभावित
पत्तागोभी, हरे बैंगन, हरा प्याज और अन्य हरी सब्जियों पर भी मौसम का असर पडा है. जबकि कुछ दिन पहले इन सभी माल के अच्छे रेट फसल मंडी में मिल रहे थे. अब सब्जियां खराब होने के डर से मंडी में आवक बढ गई है. जिससे मांग और पूर्ति का नियम लागू हो गया है. अनेक सब्जियों के रेट में गिरावट आई है.
* 150 रुपए में 18 किलो
अंजनगांव सुर्जी के सब्जी विक्रेता सोहन गौर ने बताया कि, फुलगोभी की 18 किलो की पन्नी 150 रुपए में उपलब्ध है. वातावरण बदरीला होने से एक ही समय किसानों ने मार्केट में माल लाया. जिससे रेट गिरे. अन्य सब्जियों के रेट व्यवस्थित मिल रहे हैं.

Back to top button