अमरावतीमहाराष्ट्र

स्व. देवीसिंह शेखावत की स्मृति में बैंडमिंटन स्पर्धा

15 को आयोजन

अमरावती/दि.12-सुपर स्मॅशर बैडमिंटन ग्रुप, अमरावती व राजपथ इन्फ्रा के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिसंबर को विद्याभारती महाविद्यालय कैम्प, अमरावती में सुबह 8 बजे से बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. अमरावती शहर में प्रथम महापौर स्व. देवीसिंह की स्मृति में यह स्पर्धा विविध आयुगट में ली जाएगी. विजेताओं को स्व. मधुकरराव चिकटे की स्मृति में तथा आर्चिड हॉस्पिटल, अमरावती, तुलजा इलेक्ट्रिकल की ओर से नकद पुरस्कार ट्रॉफी दी जाएगी. तथा बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडी को स्व. अनुसयाबाई गणोरकर की स्मृति में नकद पुरस्कार दिया जाएगा. स्पर्धा में ज्यादा से ज्यादा खिलाडियों ने सहभागी होने का आह्वान आयोजक नीलेश चिकटे, डॉ.जयेश इंगले, डॉ. देवेंद्र चव्हाण, गोकुल निषाद ने किया है.

Back to top button