अमरावती

बैडमिंटन स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह

अग्रवाल समाज का आयोजन

अमरावती -/दि.30  श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज द्बारा अग्रवाल बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में 15 वर्ष से नीचे वाले बच्चे 15 वर्ष से अधिक वाली महिला, 15 वर्ष से अधिक वाले पुुरुष के भिन्नभिन्न गु्रप बनाये गये थे. जिसमें मेन्स डबल, मिक्स डबल स्पर्धा ली गई. स्पर्धा का फाइनल मुकाबला जिला स्टेडियम में खेला गया और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में नरेंद्र भुत, संजय चौधरी, डॉ. धामोरीकर, विजय केडिया, सतिश गोयनका, संजय नांगलिया, सतिश राजपुरीया, दीपक धामोरिया, हेमलता नरेडी, आरती केडिया, राधिका गोयनका उपस्थित थे.
स्पर्धा की प्रोजेक्ट डायरेक्टर कविता नरेडी, पीयूष गोयनका, हेमलता नरेडी, मंजू मालेगांवकर, ममता अग्रवाल, अंकुश गोयनका, प्रतिक अग्रवाल, मयूर केडिया, राहुल नांगलिया, आरती केडिया थी. स्पर्धा के अंतिम मुकाबले मेें विविध ग्रुप में विजेताओं को अतिथियों के हस्ते पुरस्कार प्रदान किये गये. जिसमें 15 वर्ष से अधिक नीचे वाले ग्रुप में मानव अग्रवाल को स्वर्ण पदक ऋषि केडिया को रजत पदक तथा 15 वर्ष से उपर वाले ग्रुप में कार्तिक लोहिया को स्वर्ण पदक तथा निरज ककरानियों को रजत पदक प्रदान किया गया. वहीं 40 वर्ष से कम महिलाओं के ग्रुप में नयन अग्रवाल को स्वर्ण निकिता अग्रवाल को रजत व गौरी ककरानिया को कास्य पदक तथा खुशबू केडिया को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया. 40 वर्ष से अधिक वाली महिलाओं के ग्रुप में कविता अग्रवाल को स्वर्ण पदक, स्वाति अग्रवाल को रजत पदक, शिल्पा अग्रवाल को कास्य पदक तथा सरिता गोयनका को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया.
महिलाओं की टीम के इवेंट में स्टार शटलर की विजेता गौरी ककरानिया के साथ राजश्री अग्रवाल, सरिता गोयनका माधुरी छावछरिया, दिशा अग्रवाल रही. उपविजेताओं में नयन अग्रवाल के साथ प्रीति अग्रवाल, निधि चिरानिया, प्रिया पसारी, प्रीति हिवसारिया का समावेश रहा. मेन्स सिंगल के विजेताओं में सर्वेश अग्रवाल को सुवर्ण पदक तथा कार्तिक लोहिया को रजत पदक प्रदान किया गया. उस प्रकार मेन्स डबल्स में सर्वेश अग्रवाल और संजय नांगलिया को स्वर्ण पदक तथा कार्तिक लोहिया व निरज ककरानिया रजत पदक प्रदान किया गया. मिक्स डबल्स में सर्वेश अग्रवाल तथा नयन अग्रवाल को सुवर्ण पदक व पलाश अग्रवाल तथा दिशा अग्रवाल को रजत पदक प्रदान किया गया.

Related Articles

Back to top button