अभिनंदन बैंक की बडनेरा व न्यू कॉटन मार्केट शाखा का वर्धापन दिवस
अध्यक्ष एड. विजय बोथरा ने किया मार्गदर्शन
अमरावती/ दि. 6– सोमवार को अभिनंदन को-ऑपरेटिव बैंक ने अपनी बडनेरा व न्यू कॉटन मार्केट शाखा का 13 वां स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया. बडनेरा जयस्तंभ चौक में स्थित शाखा के स्थापना दिवस पर शाखा के पालक संचालक अनिल कडू की अध्यक्षता में बैंक के संचालक कवरीलाल ओस्तवाल, रामदुलारे गुप्ता, सौ. वाट, महेन्द्र देवडा, कृष्णकुमार अग्रवाल, भारत कामदार, सुशील कोटेचा, बॉबी सलूजा, प्रताप जायले, दुर्गेश शर्मा, संजय कटारिया उपस्थित थे. इस अवसर पर शाखाधिकारी मिलिंद अंबर्ते, अशोक गारोडी, मनीष सैनी, प्राजक्ता महाजन, मोनिका कोठारी, बालकृष्ण शिंदे ने बैंक में आनेवाले ग्राहको का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया.
उसी प्रकार शेगांव नाका विनस प्लॉजा स्थित न्यू कॉटन मार्केट शाखा का भी स्थापना दिवस मनाया गया. यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष विजय बोथरा ने की. इस अवसर पर शाखा के पालक संचालक नवीन चोरडिया, संचालक किशोर बोकरिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवाजी देठे, मनपा उपायुकत नरेन्द्र वानखडे उपस्थित थे. इस समय बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा ने मार्गदर्शन करते हुए बैंक के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी.
बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा ने कहा कि विविध शाखाओं के सलाहगार समिति सदस्य व खाते द्बारा दी गई. बैंक की सेवाओं के कारण बैंक ने 31 मार्च 2022 में 433 करोड का व्यवसाय किया तथा बैंक की जमा राशि 269 करोड है. 164 करोड का कर्ज दिया गया तथा 122 करोड निवेश किया गया. बैंक का मुनाफा 361 करोड रूपये है. बैंक का ग्रॉस एनपीए 0.88 प्रतिशत है तथा नेट एनपीए लगातार शून्य प्रतिशत है. अध्यक्ष बोथरा ने कहा कि बैंक की 26 वीं वार्षिक सर्वसाधारण सभा 14 अगस्त को होगी. सभा में बैंक के सभी सदस्यों से उन्होंने उपस्थित रहने का अनुरोध किया.
शाखा के पालक संचालक नवीन चोरडिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक की स्वयं मालकी की अभिनंदन हाईट्स नामक इमारत का निर्माण कार्य युध्दस्तर पर शुरू है तथा शीघ्र ही बैंक का मुख्य कार्यालय कैम्प रोड स्थित नई इमारत में स्थानांतरित होगा. अन्य संचालको ने भी अपने विचार व्यक्त किए. मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जारी हर घर तिरंगा अभियान के संदर्भ में जानकारी दी तथा 13 से 15 अगस्त के दरमियान अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाए. ऐसी अपील की.
बैंक के आयटी व्यवस्थापक संजय हेडाउ ने उपस्थितों को सायबर सुरक्षा के संदर्भ में जानकारी दी तथा उस पर उपाय व बरती जानेवाली सावधानियों के संबंध में मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में अनुराग शिवहरे, डॉ. सचिन चर्जन, नरेन्द्र वानखडे, पदमाचंद देवडा, दिलीप डेहनकर, गजानन ठाकरे, चंद्रकांत खेडकर, सुरेन्द्र राठी, प्रदीप भुवाले, मुख्य शाखाधिकारी जाधव, चर्जन, नरेन्द्र वानखडे, डेहनकर ने पुराने गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया. कार्यक्रम संचालन व आभार प्रदर्शन मंदार कुलकर्णी ने किया. कार्यक्रम में बैंक के सदस्य, ग्राहक, निवेशक, कर्जदार व शुभचिंतक सहित नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.