अमरावती

बडनेरा-अंजनगांव बारी-गोलेगांव बस शुरू की जाए

विद्यार्थियों सहित ग्रामवासियों की मांग

अंजनगांव बारी/ दि. 6– बडनेरा-अंजनगांवबारी-गोलेगांव बस शुरू की जाए, ऐसी मांग विद्यार्थियों के ग्रामवासियों द्बारा की गई. ग्रामवासियों का कहना है कि जिले में शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है. शाला महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या बढ रही है. ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश विद्यार्थी शहरों में शिक्षा लेने के लिए जाते है. किंतु उन्हें पिछले तीन महिनों से शालाओं में जाने के लिए एसटी महामंडल द्बारा बससेवा शुरू नहीं की गई. जिसमें विद्यार्थियों का नुकसान हो रहा है.
तत्काल बडनेरा-अंजनगांवबारी- गोलेगांव में बससेवा नियमित शुरू की जाए, ऐसी मांग विद्यार्थियों सहित ग्रामवासियों द्बारा की गई. अडगांव (बु.), मांजरी म्हसला इस मार्ग पर पाच से सात गांव है. यहां से विद्यार्थी महाविद्यालय में शिक्षा लेने के लिए बडनेरा, अमरावती शहर में जाते है. किंतु बस शुरू नहीं किए जाने से इनका शैक्षणिक नुकसान हो रहा है. ग्रामवासियों को भी काम के लिए शहर में जाना होता है. जिसमें तत्काल बससेवा शुरू की जाए, ऐसी मांग विद्यार्थियों व ग्रामवासियों द्बारा की गई.

Related Articles

Back to top button