अमरावती

बडनेरा क्षेत्र विकास से वंचित-तुषार भारतीय

हमारे मंजूर कर लाए गए कामों पर विधायक लगा रहे अपने बोर्ड

* अंबा कॉलोनी में काँक्रीट काम का भूमिपूजन
अमरावती/दि.26- भाजपा नेता तुषार भारतीय ने बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विकास से वंचित रहने का आरोप लगाकर इसकी तोहमत वर्तमान विधायक पर लगाई. उन्होंने दावा किया कि कई काम और प्रकल्प मंजूर कर लाने का दावा कर आरोप लगाया कि 80 प्रतिशत उनकी योजना तथा प्रकल्प पर विधायक अपने बोर्ड लगा रहे हैं. भूमिपूजन कर जनता को गुमराह कर रहे हैं. भारतीय ने यह बात अंबा कॉलोनी में डेढ करोड के काँक्रीट सडक के कार्यारंभ पर कही. इस समय पूर्व महापौर चेतन गावंडे, क्षेत्र के निवासी भटकर, पूर्व नगरसेविका सुनंदा खरड, आशीष अतकरे, प्रणीत सोनी, गंगा खारकर, भाजयुमो प्रदेश महासचिव बादल कुलकर्णी, हिम्मतराव घोम उपस्थित थे.
* छत्री तालाब के काम में भ्रष्टाचार
भारतीय ने नाम न लेते हुए छत्री तालाब विकास कामों में प्रचंड भ्रष्टाचार होने का इल्जाम लगाया. उन्होंने कहा कि बडनेरा के आमदार को राजश्रय प्राप्त दिखाई दे रहा है. पेढी प्रकल्प के पुनर्वास के गांव आज भी अंधेरे में है. कोई ठोस काम नहीं हुआ है. बडनेरा शहर विकास से कोसो दूर हैं.
* 80 करोड के काम मंजूर करवाए
भाजपा नेता भारतीय ने कहा कि उन्होंने बडनेरा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण में 80 करोड रुपए के विकास कार्य न केवल स्वीकृत करवाए, बल्कि वर्क ऑर्डर भी जारी हो गई है. जिसमें सडक, नाली सहित विविध विकास कामों का समावेश है. उन्होंने बताया कि वर्तमान विधायक अपने बोर्ड लगाकर उनके कामों को अपना बता रहे हैं. जिसका क्षेत्र के लोगों ने इन बोर्ड को कालिख लगाकर निषेध किया है. संचालन सुधीर वाघ ने किया. प्रस्तावना सुनंदा खरड ने रखी.

Related Articles

Back to top button