अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बडनेरा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव यह ‘जनआंदोलन’

प्रीति बंड के समर्थन में बच्चू कडू उतरे मैदान में

* बडनेरा के आठवडी बाजार में कल शाम 6 बजे जनसभा
* पत्रकार परिषद में पूर्व विधायक धाने पाटिल व प्रहार के बंटी रामटेके ने दी जानकारी
अमरावती/दि. 16 – बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय के रुप में चुनाव मैदान में उतरी प्रीति संजय बंड को बच्चू कडू की प्रहार संगठना ने समर्थन दिया है और उनके समर्थनार्थ रविवार 17 नवंबर की शाम 6 बजे बच्चू कडू की बडनेरा शहर के आठवडी बाजार में भव्य जनसभा का आयोजन किया गया है. बडनेरा विधानसभा चुनाव यह एक जनआंदोलन होने की बात आज मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल ने कही.
पत्रकार परिषद में ज्ञानेश्वर धाने पाटिल ने कहा कि, शिवसेना उबाठा की उम्मीदवारी न मिलने के बाद प्रीति संजय बंड ने निर्दलीय के रुप में बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लडने का निर्णय लिया. पूर्व विधायक स्व. संजय बंड के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बच्चू कडू ने शिवसेना से ही अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. इस कारण उन्होंने प्रीति बंड को अपना समर्थन देते हुए इस चुनाव में बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रहार जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ खडे रहने की घोषणा की है. प्रीति बंड के चुनाव प्रचार के लिए प्रहार के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की फौज मैदान में उतरनेवाली है. रविवार 17 नवंबर की शाम 6 बजे बडनेरा शहर के नईबस्ती आठवडी बाजार में बच्चू कडू की जनसभा रखी गई है. सभा की तैयारी के लिए प्रीति बंड के समर्थक, विविध राजनीतिक सामाजिक संगठन व प्रहार के कार्यकर्ता जुट गए है. सभा में हजारों की संख्या में नागरिक उमडने की संभावना को देखते हुए महिलाओं के लिए स्वतंत्र आसन व्यवस्था की गई है और विविध समिति का गठन भी किया गया है. पत्रकार परिषद में धाने पाटिल ने बताया कि, बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा की मनमानी को रोकने के लिए जनता सक्षम पर्याय खोज रही थी. अब प्रीति बंड के रुप में जनता को यह पर्याय मिलता दिखाई देने से यह चुनाव अब चुनाव नहीं बल्कि एक जनआंदोलन हो गया है. वोटो का विभाजन न होने और किसी भी परिस्थिति में परिवर्तन होने के मकसद से विधायक बच्चू कडू ने प्रीति बंड को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है. बच्चू कडू ने जननेता स्व. संजय बंड के बाद उनके परिवार के साथ तटस्थ खडे रहकर चुनाव की इस लडाई में सहयोग देकर बल देने का अपना नैतिक कर्तव्य समझा है और जिले को बदनाम करनेवाले को सबक सिखाने की भूमिका बच्चू कडू ने ली है. धाने पाटिल ने यह भी कहा कि, चुनाव प्रचार में प्रीति बंड को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सभी धर्मिय व जाति के लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है. लोग चुनाव के लिए आगे बढकर चंदा दे रहे है. इस कारण अब बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में लोगों की जनभावना क्या है, यह पता चलता है. इसी जनभावना का सन्मान करते हुए बच्चू कडू द्वारा ली गई भूमिका का सभी प्रीति बंड समर्थको ने स्वागत किया है. पत्रकार परिषद में पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, आशीष धर्माले, योगेश गुडधे, प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, युवक आघाडी के जिलाध्यक्ष अभिजीत देशमुख, आनंद इंगले, भीम ब्रिगेड के राजेश वानखडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button