अमरावती

बडनेरा मवेशियों के शुक्रवार बाजार में सन्नाटा

दूसरे राज्य के पशुओं की आवक घटी

अमरावती/ दि.7– हर शुक्रवार को भरने वाला मवेशियों का बाजार में पिछले एक-डेढ माह से सन्नाटा छाया हुआ है. इस बाजार में दूसरे राज्य से बडे पैमाने में भैसियां लायी जाती है. कोरोना की तीसरी लहर के चलते बाजार में आवक लगभग पूरी तरह से घट चुकी है. खरीददार-विक्रेता बाजार के पहले जैसे होने की प्रतिक्षा कर रहे हेै. अमरावती कृषि उपज बाजार समिति के तहत बडनेरा के मवेशियों का बाजार सप्ताह में एक बार हर शुक्रवार को भरता है. परिसर में सबसे बडे बाजार के रुप में उसकी पहचान है. महाराष्ट्र समेत राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब इसी तरह अन्य राज्य से इस बाजार में बडी संख्या में भैस बेचने के लिए लायी जाती है. मगर कोरोना की तीसरी लहर के कारण दूसरे राज्यों से बेचने के लिए लाये जाने वाले मवेशियों की संख्या घट गई है.
इस बाजार में 15 से 20 ट्रक भैस दूसरे राज्यों से बेचने के लिए लायी जाती है. फिलहाल बडी मुश्किल से 4 से 5 ट्रक भैस बाजार में लायी जा रही है. इस बाजार में पैर रखने के लिए जगह नहीं रहती इतनी भीड होती है. मगर पिछले कुछ दिनों से सन्नाटा छाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के कारण जल्द ही बाजार में पहले की तरह आवक बढेगी, ऐसी उम्मीद खरीदी व बिक्री करने वाले व्यक्तियों को है. मवेशियों में खुरी रोग होने के कारण भी बाजार पर विपरित परिणाम दिखाई दे रहा है.

Related Articles

Back to top button