अमरावती

बडनेरा शहर कांग्रेस कमेटी ने मनाई महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती

अमरावती/दि.04– बडनेरा शहर कांग्रेस कमेटी की तरफ से महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई. रेस्ट हाउस के सामने स्थित शहीद स्मारक पर 2 अक्तूबर को जयंती दिन निमित्त अभिवादन किया गया.
सर्वप्रथम सामूहिक रूप से महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर प्रमुख अतिथि समाजसेवी नितिन कदम के हाथों माल्यार्पण कर आदंराजली अर्पित की गई. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर समाजभूषण पुरस्कार प्राप्त उत्तमराव भैसने ने की. अपने अध्यक्षीय भाषण में उत्तमराव भैसने ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के सामाजिक कार्यो से आज की युवा पीढी को प्रेरणा लेने का आवाहन किया. साथ ही महात्मा गांधी के अहिंसा परमो धर्म का पालन करने का अनुरोध किया. कार्यक्रम में संकल्प संस्था के प्रमुख नितिन कदम ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर बडनेरा शहर कांग्रेस कमेटी के प्रा. डॉ. सिंग, प्रा. कृष्णराव गभने, किशोर खोब्रागडे, प्रकाश पहुलकर, शहंशाह,दुर्योधन खडसे, गजानन धंदर, मोहम्मद, बडनेरा महिला कांग्रेस की रोमिना मोटॉरो, अर्चना बोबडे, लक्ष्मी अहिरे, मंदाताई कोडापे, विनिता कांबले, अंकिता बोबडे समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन मुख्य आयोजक संजय बोबडे ने किया.

Back to top button