अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर में कागजों पर ही है हॉकर्स झोन

सडकों पर लगातार बढ रहा अतिक्रमण

* लोगों को आवाजाही में हो रही तकलीफें
अमरावती/दि.7– शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में अतिक्रमण की समस्या काफी गंभीर हो गई है. जिसके चलते अतिक्रमण विरोधी पथक द्वारा आये दिन किसी न किसी इलाके में अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई की जाती है. लेकिन एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद अगले ही दिन हालात फिर जस के तस हो जाते है. जिसकी वजह से मनपा का समय और हर कार्रवाई पर होने वाला कम से कम 10 हजार रुपए का खर्च व्यर्थ चला जाता है. इसके साथ ही शहर के मुख्य चौक चौराहों एवं रास्तों पर हॉकर्स की मनमर्जी जारी रहने के चलते ट्रैफिक जाम होने के साथ ही छोटे-बडे सडक हादसे घटित होने की संभावना भी बनी रहती है. इसके अलावा आधे रास्ते को घेरकर खडे रहने वाले हॉकर्स को किसी नागरिक द्वारा टोके जाने पर झगडे फसाद वाली स्थिति बन जाती है.
उल्लेखनीय है कि, मनपा ने करीब डेढ वर्ष पहले शहर के 18 स्थानों पर हॉकर्स झोन निश्चित किये थे. परंतु इस पर कडाई के साथ अमल नहीं होने के चलते सभी हॉकर्स झोन केवल कागजों पर ही है और हॉकर्स झोन हेतु तय किये गये स्थानों पर जाने के लिए हॉकर्स तैयार ही नहीं है. जिसके लिए फुटकर व्यवसायियों द्वारा तर्क दिया जाता है कि, मनपा की ओर से तय किये गये स्थानों पर उनका व्यवसाय ही नहीं होता. ऐसे में हॉकर्स की इस अडियल भूमिका के चलते रास्ते से गुजरने वाले पैदल राहगिरों व वाहन चालकों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पडता है. ऐसे में शहरवासियों द्वारा विगत लंबे समय से मांग उठाई जा रही है कि, शहर के प्रमुख चौराहों व रास्ते को फुटकर व्यापारियों के अतिक्रमण से मुक्त करते हुए शहर में हॉकर्स झोन की संकल्पना पर अमल किये जाये.

* एक अतिक्रमण कार्रवाई पर होता है 10 हजार का खर्च
अमरावती शहर में कही पर भी अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई करने हेतु मनपा को प्रत्येक कार्रवाई के लिए कम से कम 10 हजार रुपए का खर्च करना पडता है. जिसकी कभी भी पूरी तरह से भरपाई नहीं हो पाती. यद्यपि ऐसी कार्रवाईयों के दौरान जब्त किये गये साहित्य को संबंधित हॉकरों द्वारा दंड की रकम भरकर वापिस लिया जाता है. परंतु इससे अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई पर हुए खर्च की राशि में से महज 40 फीसद वसूली ही हो पाती है और मनपा को 60 फीसद राशि का नुकसान सहन करना पडता है. ऐसे में अब मनपा प्रशासन ने चौक-चौराहों व सडकों के किनारे मनमाने ढंग से अतिक्रमण करते हुए व्यवसाय करने वाले फुटकर व्यवसायियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत झोन पथकों द्वारा भीडभाड वाले रास्तों पर अब किसी भी फुटकर व्यापारी को व्यवसाय नहीं करने दिया जाएगा.

* शहर में 6 हजार से अधिक हॉकर्स
अमरावती मनपा क्षेत्र में 4 अक्तूबर 2023 को 18 हॉकर्स झोन निश्चित किये गये. साथ ही इससे पहले हॉकर्स का पंजीयन करते हुए उन्हें पहचान पत्र जारी किये गये. अमरावती शहर में 3234 पंजीकृत हॉकर्स है तथा गैर पंजीकृत हॉकर्स की संख्या भी लगभग इतनी ही है और यही गैरपंजीकृत हॉकर्स सबसे अधिक तकलीफ व दिक्कत की वजह है. क्योंकि ऐसे हॉकर्स मनमाने ढंग से कही पर भी अपने हाथ ठेले लगाकर व्यवसाय करते है. जिससे शहर के चौराहों एवं सडकों पर आवाजाही के लिए दिक्कत पैदा होती है और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनते ही आयोजित छोटे बडे हादसे घटित होते है.

* हाल ही में अमरावती मनपा क्षेत्र हेतु हॉकर्स समिति का गठन किया गया और समिति को कहा गया कि, सभी हॉकर्स को निश्चित हॉकर्स झोन में ही खडे रहकर व्यवसाय करने का निर्देश दिया जाये. जिसे लेकर समिति की ओर से सकारात्मक जवाब मिला है. मनपा द्वारा हॉकर्स समिति को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. क्योंकि मनपा को भी अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई पर होने वाले खर्च को टालना है.
– उदयसिंह चव्हाण,
अधीक्षक, बाजार परवाना विभाग,
अमरावती मनपा.

Back to top button