अमरावती

बडनेरा शहर कांग्रेस का बढती मंहगाई को लेकर आंदोलन

मोदी सरकार का जताया निषेध

अमरावती/दि.22 – बडनेरा शहर कांग्रेस तथा अल्पसंख्याक सेल व्दारा बढती मंहगाई को लेकर अांदोलन किया गया. पेट्रोल व डीजल तथा रसोई गैस के बढते दामों पर मोदी सरकार का निषेध व्यक्त किया गया और जमकर घोषणाबाजी की गई. जूनी बस्ती स्थित पेट्रोलपंप परिसर में शहर कांग्रेस तथा अल्पसंख्याक सेल की ओर से संजय बोबडे के नेतृत्व में आंदोलन किया गया.
इस अवसर पर कांग्रेसियों ने कहा कि दिनों दिन पट्रोल व डीजल के दाम बढ रहे है. पेट्रोल के दाम 110 रुपए प्रति लीटर व रसोई गैस के दाम 860 रुपए तक पहुंच चुके है. जिसकी वजह से आम जनता की कमर टूट गई है. जिसको लेकर केंद्र की मोदी सरकार का जूनी बस्ती स्थित पेट्रोल पंप परिसर में निषेध व्यक्त किया गया. इस समय संजय बोबडे, प्रकाश पहुरकर, रज्जू बाबा अलताब, शहनशाह, प्रा. कृष्णराव गभणे, प्रा. सिंग, उत्तमराव भैसने, पेरुभाई, अमीद मामू, दीपक घरडे, सादिक खान, देवदत्ता गेडाम, अर्चना बोबडे, भारती पाटिल उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button