अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘खाटू नरेश’ के जयघोष के साथ गूंज उठी बडनेरा नगरी

श्री श्यामबाबा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

* बडनेरा के यवतमाल रोड स्थित श्री झिरी हनुमान पंच संस्थान का आयोजन
* बालाजी मंदिर से झिरी राम मंदिर तक निकली भव्य कलश व निशान यात्रा
* सभी श्यामभक्तों के हाथ में थे ध्वज, जगह-जगह हुई जोरदार आतिषबाजी
अमरावती/दि. 13- बडनेरा शहर के यवतमाल रोड स्थित श्री झिरी हनुमान पंच संस्थान द्वारा श्री श्यामबाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही हैं. इस निमित्त रविवार 11 फरवरी को 4 दिवसीय श्री श्यामबाबा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया गया हैं. इस महोत्सव निमित्त मंगलवार 13 फरवरी को सुबह 10 बजे बडनेरा शहर के मारवाडीपुरा स्थित बालाजी मंदिर के झिरी श्रीराम मंदिर तक भव्य कलश व निशान यात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में श्यामबाबा भक्त बडी संख्या में शामिल हुए. सभी महिला-पुरुषों के हाथों में ध्वज लहरा रहे थे. ‘खाटू नरेश की जय…’ के जयघोष के साथ बडनेरा नगरी गूंज उठी.
श्री झिरी हनुमान पंच संस्थान में श्री श्यामबाबा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं चतुर्थ दिवसीय एककुंडी लक्ष्मीनारायण महायज्ञ अनुष्ठान का आयोजन रविवार 11 से 14 फरवरी तक किया गया हैं. इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान रविवार 11 फरवरी को सुबह 8 बजे रुद्रकलश पूजन, 11 बजे पूजन कार्य का शुभारंभ, दोपहर 1 बजे जलाधिवास, अपरान्ह 4 बजे अग्निस्थापना, शाम 6 बजे अन्नाधिवास एवं आरती, सोमवार 12 फरवरी को सुबह 9 बजे पूजन आरंभ, दोपहर 1 बजे शर्कराधिवास, अपरान्ह 4 बजे यज्ञ प्रारंभ और शाम 6 बजे पुष्पधिवास एवं आरती हुई. मंगलवार 13 फरवरी को सुबह 10 बजे मारवाडीपुरा बालाजी मंदिर से भव्य कलश एवं निशान यात्रा का आयोजन किया गया था. यह कलश व निशान यात्रा जयस्तंभ चौक से आठवडी बाजार होते हुए हमालपुरा से यवतमाल रोड स्थित झिरी श्रीराम मंदिर पहुंची. डिजे व ढोलताशों की धून पर सभी श्यामबाबा भक्त ध्वज लहराते हुए नाचते-झुमते जयश्री श्याम, खाटू नरेश की जय…, का जयघोष करते हुए जा रहे थे. इस कलश व निशान यात्रा का जयस्तंभ चौक, मारवाडीपुरा व्यापारी लाईन, आठवडी बाजार सत्यनारायण मंदिर पर जोरदार स्वागत किया गया. सभी तरफ शितपेय व पेयजल की व्यवस्था की गई थी. जिस मार्ग से यह कलश व निशान यात्रा निकली उस मार्ग पर स्वागतार्थ घर के सामने महिलाओं ने आकर्षक रंगोली निकाली थी. पुष्पवर्षा के साथ इस निशान यात्रा का स्वागत किया गया. साथ ही जोरदार आतिषबाजी की गई. शोभायात्रा में शहर के सभी व्यवसायी सहित श्यामभक्त बडी संख्या में शामिल हुए. महिलाएं पीली साडी पहने हुए सिर पर कलश लेकर आगे बढ रही थी. इस कलश व निशान यात्रा के कारण बडनेरा शहर का वातावरण श्याममय हो गया था. भव्य कलश एवं निशान यात्रा झिरी श्रीराम मंदिर पहुंचने के बाद दोपहर 1 बजे धृताधिवास और शाम 6 बजे शैय्याधिवास एवं आरती हुई.

* रथ में रखी गई थी श्यामबाबा की मूर्ति
मंगलवार 13 फरवरी को बालाजी मंदिर से भव्य कलश एवं निशान यात्रा की शुरुआत हुई. उत्साहपूर्ण व भक्तिमय वातावरण में निकली निशान यात्रा में सामने डिजे पथक के बाद महिला-पुरुष हाथों में ध्वज लेकर जयघोष करते हुए चल रहे थे. भव्य रथ में श्री श्यामबाबा की मूर्ति रखी गई थी. मार्ग पर सभी श्यामभक्तों ने पुष्प अर्पित कर दर्शन किए और प्रसाद का वितरण किया.

* कल यज्ञ की पूर्णाहुती
4 दिवसीय श्री श्यामबाबा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का बुधवार 14 फरवरी को समापन होगा. सुबह 9 बजे महाभिषेक, सुबह 10.30 बजे मूर्ति के नेत्रोमिलन का कार्यक्रम पश्चात 11.15 बजे यज्ञ का आरंभ होगा और दोपहर 12.10 बजे यज्ञ की पूर्णाहुती व आरती के बाद प्रसाद भोज का कार्यक्रम रखा गया हैं. इस महोत्सव के यज्ञ आचार्य पंडित पंकज बनवारीलाल जोशी, पंडित रविंद्र कुशमया और पंडित अनमोल पांडे हैं. श्री झिरी हनुमान पंच संस्थान बडनेरा में 11 फरवरी शुक्ल पक्ष द्वितीया से बसंत पंचमी 14 फरवरी तक जारी इस धार्मिक आयोजन का श्यामभक्तों को लाभ लेने का अनुरोध किया हैं.

 

Related Articles

Back to top button