अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा शहर को मिलेगा अधिकार का खेल मैदान

तुषार भारतीय खिलाडियों को किया आश्वस्त

* खेल के उपयोगी जगह का किया निरीक्षण
* मनपा आयुक्त से की बैठक
अमरावती/दि.10-मनपा अस्तित्व में आने के बाद बडनेरा नगर परिषद का विलीनीकरण किया गया, तब से बडनेरा शहर की ओर अनदेखी की गई. आज भी यहां के खिलाडियों को अधिकार का खेल मैदान उपलब्ध नहीं है. क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल जैसे मैदानी खेल में खिलाडी तैयार नहीं होते. इसी तरह स्वीमिंग टैंक, बॅडमिंटन हॉल जैसे खेलों के बारे में भी किसी ने सोचा ही नहीं, यह दुर्भाग्य की बात है. इस विषय पर तुषार भारतीय ने गंभीरता से ध्यान देकर मनपा आयुक्त के साथ बैठक ली. तथा खेलने के लिए उपयोगी जगह की सूची आयुक्त को दी. तुषार भारतीय ने बडनेरा खेलप्रेमियों व खिलाडियों के साथ जगह का निरीक्षण किया. जिस जगह पर कुछ जनप्रतिनिधियों की नजर है, उस जगह के बारे में आयुक्त को अवगत कराया. उस जगह पर जल्द ही बडनेरा के युवाओं के पसंदीदा खेल में खिलाडी बेहतर प्रदर्शन कर बडनेरा का नाम रोशन करेंगे. इस संबंध में भाजपा नेता तुषार भारतीय ने खेलप्रेमियों को आश्वस्त किया कि, जल्द ही अधिकार का मैदान उपलब्ध कराएंगे. इस समय किशोर जाधव, गोविंद बावरी, डॉ. ढोबले, उमेश निलगीरे, विश्वजीत डुंबरे, निखिल डुकरे, सुमित कोरे, भूषण जोशी, कौस्तुभ पकाले, पवन भोयर, विक्की गुल्हाने, पीयूष बकिलवाल, अशोक पंचरे, नरेश धमाई, गुरुमितसिंग हुड्दा, मोतिसिंग बावरी, पराग पुनशे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button