अमरावती

बडनेरा में सर्पदंश से गई जान, चूहा काटने की चर्चा

बडनेरा/दि.5 – सोमवार देर रात यहां नई बस्ती की मधुबन कॉलोनी के रहने वाले उज्वल काशीनाथ धुले की इंडियन कोबरा नामक विषैले सांप के डसने से मौत हो गई. जबकि पहले माना जा रहा था कि 50 वर्षीय उज्वल को चूहे ने काटा है.
जानकारी के अनुसार उज्वल धुले रात 1.30 बजे घर की आलमारी पर रखे शक्कर के डिब्बे को लेने गए तो उनकी उंगली पर सर्पदंश हुआ. घर के लोगों ने सोचा कि चूहे ने काटा होगा. उपचार के लिए जिला सामान्य अस्पताल ले जाते समय उज्वल की मृत्यु हो गई. विषैले सांप ने उन्हें डसा था. रात को ही घर के परिसर ने सर्पमित्र ने सांप को पकड़ा. लोगों का कहना है कि नाले से सटे इस परिसर में लगातार कई बार सांप निकले हैं. उज्वल की मृत्यु से शोक व्यक्त हो रहा है. उनके पीछे पत्नी, दो बच्चे और परिवार हैं. बडनेरा पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु के रुप में मामला दर्ज किया है.
* मोदी अस्पताल में हो सुविधा
इस बीच बडनेरा के लोगों ने परिसर में बड़े प्रमाण में निकल रहे सांप और अन्य जीव जंतु को देखते हुए साफ सफाई वगैरह की मांग की है. ुउसी प्रकार मोदी अस्पताल में सर्पदंश के उपचार की भी व्यवस्था करने की मांग उठाई है.

Related Articles

Back to top button