अमरावती

बडनेरा पांचबंगला परिसर में मिली अज्ञात की लाश

अमरावती/ दि. 5- बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती पांच बंगला परिसर में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश बरामद हुई. मृतक का रंग गेहुआ, उंचाई 5 फीट 5 इंच, शरीर दुबला पतला, शरीर पर पिके गुलाबी रंग का शर्ट, कथाई रंग का लोअर पहने हुए है. वह व्यक्ति जिस किसी का भी व्यक्ति का परिचित या रिश्तेदार हो वे मृतक की शिनाख्त के लिए बडनेरा पुलिस थाने के टेलिफोन क्रमांक 0721-2681300 या थानेदार बाबाराव अवचार 9527584610 पर संपर्क साधने का आह्वान पुलिस विभाग व्दारा किया है.

Back to top button