अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बडनेरा जूनीबस्ती की घटना

मनपा स्वास्थ अधिकारी को लौटाया

* डेंगू का प्रकोप बढने से बिफरी मनसे
अमरावती/दि. 7 – बडनेरा जूनीबस्ती में आज सबेरे 10 बजे हाई ड्रामा देखने मिला. जब एरिया में साफसफाई और दवा छिडकाव का अवलोकन करने पहुंचे मनपा स्वास्थ अधिकारी डॉ. विशाल काले को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारियों का कोपभाजन बनना पडा. मनसे के लीडर गौरव बांते और साथियों ने विशाल काले और सहायक आयुक्त शिंदे व अन्य अफसरान को खरी-खोटी सुनाकर मौके से चले जाने कहा. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. बांते के साथ पार्टी के राजू ढोरे, महेश शेंडे, अमोल किंदरले, अमोल दुधे आदि पदाधिकारी रहने की जानकारी दी गई.
उल्लेखनीय है कि, बडनेरा में रविवार को ही डेंगू के कारण 12 वर्ष के बच्चे की मृत्यु हो गई है. जिससे परिसर के लोगों में दहशत है. ऐसे में आज सबेरे पहुंचे मनपा स्वास्थ अधिकारी डॉ. काले और अन्य अफसरान को गौरव बांते द्वारा आडेहाथ लिए जाने का समाचार है. बांते ने आरोप लगाया कि, अधिकारियों और सफाई ठेकेदारों की मिलीभगत है. जिसके कारण बीमारियां फैल रही है. एरिया में साफसफाई नहीं हो रही. दवाइयों का छिडकाव भी नहीं किया जा रहा. जिससे लोगों की जान पर बन आई है. एक मासूम ने डेंगू की वजह से जान गंवा दी.

Related Articles

Back to top button