विशेष ब्लॉक के कारण बडनेरा-नाशिक मेमू ट्रेन कल तक रद्द

अमरावती/दि.25 – मध्यरेल्वे के भुसावल डिविजन के म्हसावद स्टेशन पर अप और लूप लाइन का 714 मीटर से बढाकर 756 मीटर तक विस्तारीकरण किया जा रहा है. साथ ही गली बढाने के लिए यार्ड की पुनर्रचना का काम शुरु किया गया है. इस कारण नॉन इंटरलॉकिंग काम और ब्लॉक लिया गया है. इस कारण बडनेरा-नाशिक रोड, नाशिक रोड-बडनेरा मेमू ट्रेन बुधवार 26 मार्च तक रद्द की गई है. विशेष यानि मध्य रेल्वे ने दिसंबर 2024 से यह तीसरा ब्लॉक लिया है. तीसरी बार कुछ दिनों के लिए मेमू रद्द किये जाने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड रहा है.
टे्रन नंबर 01212 नाशिक रोड से बडनेरा और ट्रेन नंबर 01211 बडनेरा से नाशिक रोड यह दोनों अप-डाउन मेमू ट्रेन रद्द रहने से इस ट्रेन से अकोला-शेगांव-भुसावल हर दिन काम से जाने वाले यात्रियों को असुविधा हो रही है. सुबह 11.5 बजे यह मेमू ट्रेन बडनेरा स्टेशन से रवाना होती है और रात 7.40 बजे नाशिक रोड स्टेशन पर पहुंचती है. इसी तरह नाशिक रोड से यह मेमू ट्रेन हर दिन रात 9.15 बजे रवाना होकर तडके 4.35 बजे बडनेरा पहुंचती है. संत नगरी शेगांव में जाने के लिए यह मेमू ट्रेन काफी उपयोगी है. इस कारण शेगांव तक इस मेमू में भारी भीड रहती है. साथ ही बैठने के लिए जगह भी मिलती है. टिकट भी काफी कम रहने से इस ट्रेन से शेगांव और भुसावल तक जाने के लिए प्राथमिकता दी जाती है.
* प्रत्येक ब्लॉक का मेमू पर असर, यात्री परेशान
आम यात्रियों के लिए उपयोगी रहने वाली बडनेरा-नाशिक रोड मेमू ट्रेन को प्रत्येक छोटे-बडे ब्लॉक के समय असर होता है. सर्वप्रथम मेमू ट्रेन ही रद्द की जाती है. इस कारण यात्रियों को मजबूरन अन्य पर्यायी वाहनों का इस्तेमाल करना पडता है. दिसंबर से मेमू ट्रेन तीसरी बार रद्द की गई है. बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर प्लेटफार्म का काम शुरु रहते यह ट्रेन 20 दिन बंद की गई थी. साथ ही 3 से 4 दिन दो दफा बंद रखी गई थी.