अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा-नाशिक रोड मेमू को 30 अप्रैल तक समयावृद्धि

अमरावती /दि.29– अमरावती व बडनेरा शहरवासियों के लिए महत्वपूर्ण उपयोगी साबित हो रही बडनेरा-नाशिक रोड मेमू ट्रेन को गर्मी के मौसम दौरान रेलगाडियों में होनेवाली भीडभाड के चलते 30 अप्रैल तक समयावृद्धि दी गई है. इससे पहले यह मेमू ट्रेन 31 मार्च तक ही प्रस्तावित थी.
बता दें कि, बडनेरा-नाशिक रोड मेमू ट्रेन बडनेरा रेलवे स्टेशन से सुबह 11.05 बजे रवाना होती है और शाम 7.05 बजे नाशिक रोड पहुंचती है. जिसके चलते मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, नांदुरा, भुसावल व नाशिक जाने हेतु काफी उपयोगी साबित होती है. जिसे इससे पहले 31 मार्च तक ही चलाना प्रस्तावित किया गया था. परंतु गर्मियों के मौसम दौरान रेलगाडियों में होनेवाली भीडभाड के मद्देनजर अब इस ट्रेन को 30 अप्रैल तक समयावृद्धि दी गई है.

Back to top button