श्रद्धालुओं की मांग पर बडनेरा-नाशिक रोड मेमू का समय बदला
अब यह ट्रेन सुबह 10.05 को छूटेगी

* पहले 11.05 बजे बडनेरा से छूटती थी
* शेगांव और भुसावल जाने होती थी देरी
अमरावती/दि.22 – यात्रियों के मांग के मुताबिक तथा सुविधा के लिए मध्य रेल्वे ने बडनेरा-नाशिक रोड मेमू का समय अब बदलकर सुबह 10.05 बजे कर दिया है. इसके पूर्व यह ट्रेन सुबह 11.05 बजे बडनेरा स्टेशन से छूटती थी, इस कारण संत नगरी शेगांव सहित भुसावल में जाने वाले यात्रियों को देरी होती थी. अब सुविधा का समय होने से श्रद्धालु दोपहर 12 बजे के पूर्व शेगांव में संत गजानन महाराज के दर्शन के लिए पहुंच सकते है.
अमरावती जिले से हर दिन शेगांव जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है. इस तुलना में ट्रेन की संख्या काफी मर्यादित है. सुबह मुंबई अथवा पुणे की तरफ जाने वाली कोई ट्रेन नहीं है. इस कारण श्रद्धालुओं को बडनेरा-भुसावल मेमू ट्रेन का एकमात्र आधार है. लेकिन यह ट्रेन सुबह 11.05 बजे बडनेरा से निकलने के बाद दोपहर एक अथवा दो बजे तक शेगांव पहुंचती थी. इस कारण दर्शन में देरी होती थी. पश्चात महाप्रसाद लेने में भी काफी समय जाता था. इस कारण वापिस लौटने के लिए ट्रेन उपलब्ध नहीं थी. एक्सप्रेस से आना यानि सामान्य श्रेणी के केवल दो कोच रहने से उस भीड के कारण परेशान होना पडता था. इसी कारण यात्रियों ने बडनेरा-नाशिक रोड मेमू का समय एक घंटा पूर्ण करने की मांग की. यह मांग मध्यरेल्वे ने मंजूर कर ली है. यह मेमू शेगांव में श्रद्धालुओं को डेढ घंटे में 11.33 बजे पहुंचा देती है. कुछ मिनट दूरी हुई, तो भी दोपहर 12 बजे तक यह ट्रेन पहुंच जाती है. इस कारण काफी आराम से दर्शन और प्रसाद लेने के बाद श्रद्धालु वापसी का सफर कर सकते है.
* ब्लॉक के कारण तिरुपति ट्रेन के मार्ग में बदलाव
तिरुपति एक्सप्रेस नियमित शुरु है. इस ट्रेन के समय में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. यह साप्ताहिक ट्रेन सोमवार और गुरुवार की सुबह 6.45 बजे अमरावती मॉडेल स्टेशन से छूटती है और दूसरे दिन 24 घंटे के सफर के बाद सुबह 6.30 बजे तिरुपति पहुंचती है. अकोला, वाशिम मार्ग से यह ट्रेन जाती है. लेकिन कुछ रेल्वे स्टेशन पर फिलहाल ब्लॉक लिये जाने से इस ट्रेन का मार्ग वाशिम के बाद बदला गया है. इस कारण पश्चिम विदर्भ के श्रद्धालुओं को कोई भी दुविधा न रहने की जानकारी रेल्वे स्टेशन प्रबंधक एमएस लोहकरे ने दी. तिरुपति बालाजी के दर्शन लेने के लिए अमरावती-तिरुपति एक्सप्रेस पश्चिम विदर्भ के श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक है. अमरावती, बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला से इस ट्रेन से श्रद्धालु तिरुपति जाते है. साथ ही तिरुपति से मंगलवार और शनिवार को दोपहर 3.45 बजे रवाना होकर अमरावती दूसरे दिन दोपहर में 3.10 बजे पहुंचते है.