अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा-नाशिक रोड विशेष मेमू ट्रेन 31 तक रद्द

कुछ स्टेशनों के तकनीकी काम के कारण मध्य रेलवे का निर्णय

* ग्रीष्मकाल में यात्रियों को होगी असुविधा
अमरावती /दि. 23– बडनेरा से नाशिक रोड विशेष मेमू ट्रेन कुछ स्टेशनों पर तकनीकी की काम पूर्ण करने रहने से 31 मार्च तक रद्द कर दी गई है. इस कारण दोपहर में अमरावती और बडनेरा के यात्रियों को मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, नांदूरा, मलकापुर, भुसावल की तरफ जाने अन्य पर्याय देखने पडेगे. पहले 7 मार्च से 21 मार्च तक यह विशेष मेमू बंद रखी गई थी. पश्चात अब फिर से इसकी समयावधि 31 मार्च तक बढा दी गई है.
ट्रेन क्रमांक 01211 (अप-डाऊन) विशेष मेमू 10 दिन बंद रहेगी. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडेगा. क्योंकि, दोपहर में शेगांव, भुसावल की तरफ जाने के लिए नियमित ट्रेन नहीं है. यह विशेष मेमू सुबह 11.05 बजे बडनेरा स्टेशन से रवाना होती है और रात 7.45 बजे नाशिक रोड पहुंच जाती है. इसी तरह रात 9.15 बजे नाशिक रोड से रवाना होकर मेमू सुबह 4.35 बजे बडनेरा पहुंचती है. यह विशेष मेमू ट्रेन बीच रास्ते में मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, नांदूरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, पाचोरा, चालिसगांव, नांदगांव, मनमाड, लासलगांव, निफाड आदि स्टेशनों पर रुकती है. अमरावती और बडनेरा के यात्रियों के लिए सुविधा की रही यह विशेष मेमू ट्रेन एक माह से बंद रहने के कारण यात्रियों को असुविधा हो गई है. अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल डिब्बो में इस कारण काफी भीड बढ गई है.

Related Articles

Back to top button