अमरावती

घोसलों का निःशुल्क वितरण

हेल्प फाऊंडेशन संस्था का उपक्रम

अमरावती/दि.19  – स्थानीय हेल्प फाऊंडेशन संस्था व्दारा एक घरटे आमचे उपक्रम अंतर्गत पक्षियों के लिये कृत्रिम घोसलों का वितरण किया जा रहा है. कचरे के रुप में पड़े पृष्ठ के डब्बे लोगों से जमा कर उन्हें संस्था के सदस्यों ने घरौंदे का स्वरुप दिया और पक्षी मित्रों को उनका वितरण किया जा रहा है. निसर्ग के संवर्धन के उद्देश्य से यह उपक्रम चलाया जा रहा है.
चिड़ियों को घोसला बनाने के लिये शहर में जगह नहीं रही. इस कारण शहरी भागों में चिड़ियों की संख्या कम होने लगी है. इस अभियान से कम होने वाली पक्षियों की संख्या में बढ़ोतरी होने का दावा हेल्प फाऊंडेशन अमरावती संस्था के अध्यक्ष रत्नदीप वानखडे ने किया है. इच्छुकों से हेल्प फाऊंडेशन से मो. नं.9890067793 पर संपर्क करने का आवाहन संस्थाध्यक्ष ने किया है.

Related Articles

Back to top button