अमरावतीमुख्य समाचार

सेंधमारी और दुकान में चोरी के मामले में बडनेरा पुलिस की कार्रवाई

54 हजार रुपए का माल जब्त

अमरावती/दि.2-सेंधमारी और दुकान में चोरी के मामले में अमरावती शहर के बडनेरा पुलिस स्टेशन पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई. पुलिस थाना बडनेरा में 25 जुलाई को फिर्यादी भाविन दिनेशभाई पटेल, (उम्र 50 वर्ष, व्यवसाय – तंबाकू की दुकान) जयस्तंभ चौक, नवी वस्ती, बडनेरा निवासी ने पुलिस स्टेशन आकर मौखिक रिपोर्ट दी कि उनकी मेसर्स शिवाभाई आशाभाई पटेल टोबैको मर्चेंट नाम की दुकान है और उक्त दुकान में कुल चार कमरे हैं. 24 जुलाई को फिर्यादी ने पूरे दिन एवं रात्रि 8 बजे तक दुकान चलायी. दुकान के पीछे और आगे के शटर में ताला लगाकर दुकान बंद कर दी गई. अगले दिन जब सुबह 9.30 बजे जब वह दुकान खोलकर गोदाम में गया तो देखा कि गोदाम के कमरे की दीवार में एक बड़ा छेद था. दुकान में चोरी का संदेह होने पर दुकान में सामान की जांच करने पर गोल्ड प्लॅक मिंट स्विच कंपनी के 750 पैकेट सिगरेट, प्रत्येक पैकेट की कीमत 90 रूपये आदि कुल 67,500 रूपये का माल दिखाई नहीं दिया. जिसकी शिकायत उन्होंने बडनेरा पुलिस को दी. जिसके आधारपर धारा 461, 380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया. उक्त अपराध की जांच के दौरान खबरी से विश्वसनीय सूचना प्राप्त होने पर उक्त मामले के आरोपी अफजल गनी अबुबकर गनी, उम्र 23 वर्ष, निवासी. जयस्तंभ चौक, नवी वस्ती, बडनेरा को गिरफ्तार किया गया और जब उक्त आरोपी को विश्वास में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने माल चुराने की कबूल दी. आरोपी से 54 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे, पूनम पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस स्टेशन बडनेरा, अमरावती शहर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितीन मगर, सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल इंगोले, अहमद अली, रोशन निसंग, विक्रम नशिबकर, जावेद पटेल, राजकुमार राऊत ने की.

Related Articles

Back to top button