अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती के दो बाइक चोर बडनेरा पुलिस ने किए गिरफ्तार

चोरी की पांच मोटर साइकिल जब्त

अमरावती /दि.31– बडनेरा पुलिस के दल ने मोटर साइकिल चोरी के मामले में अमरावती के दो बदमाशो को पकडकर उनके पास से पांच चोरी की दुपहिया जब्त की है. पकडे गए आरोपियों के नाम असलम खान अहमद खान (26) और शाहीद खान फिरोज खान (25) है.
जानकारी के मुताबिक गत 5 दिसंबर को बडनेरा के जयस्तंभ चौक निवासी शाह मेडिकल के संचालक तेजस बिपीनचंद्र शाह (53) की मेडिकल के सामने से दुपहिया चोरी हो गई थी. बडनेरा पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मिली जानकारी के आधार पर अमरावती के रहेमत नगर निवासी असलम खान और शाहीद खान को कब्जे में लेकर उनसे पूछताछ की तब उन्होंने चोरी की कबूली दी. इन दोनों बदमाशओ से जब कडी पूछताछ की गई तब उन्होंने चार और दुपहिया वाहन चोरी की कबूली दी. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पांच चोरी के वाहन जब्त किए है. पांचो वाहनों की कींमत 2 लाख 10 हजार रुपए बताई जाती है. यह कार्रवाई बडनेरा के थानेदार सुनील चव्हाण, निरीक्षक प्रफुल गीते, डीबी स्क्वॉड के सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद गुडधे, जवान मंगेश परिमल, इरफान रायलीवाले, प्रवीण ढेंगेकर, शशीकांत शिर्के, शैलेश ठाकुर, अतुल राऊत, शुभम कडूकार और श्याम के दल ने की. मामले की जांच बडनेरा पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button