अमरावती

बडनेरा पुलिस ने पकडी शराब तस्करी

दो आरोपी लिए गए हिरासत में

अमरावती/दि.4 – बडनेरा पुलिस ने देशी शराब की अवैध खेप लेकर जा रहे मगन जगन्नाथ कैथवास (45, माया नगर) तथा प्रमोद शिवराम पवार (25, निंभा, तह. भातकुली) को बिना लाईसेंस विक्री करने हेतु देशी शराब की खेप अवैध तरीके से ले जाते समय गिरफ्तार किया तथा दोनों आरोपियों के पास से 30 हजार रुपए की देशी शराब सहित एक चारपहिया वाहन व एक दुपहिया वाहन जब्त किया गया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, फ्रेजरपुरा विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे के मार्गदर्शन तथा बडनेरा पुलिस स्टेशन के थानेदार नितिन मगर व एपीआई अतुल इंगोले के नेतृत्व में डीबी पथक के पोहेकां घनश्याम यादव, नापोकां इरफान रायलीवाले, शशी शेलके, प्रविंद्र ढेंकेकर, पोकां वचन पंडित व रामकृष्ण घांगले द्बारा की गई.

Back to top button