बडनेरा पुलिस ने प्रतिबंधित चायना मांजा बिक्री करनेवाले को पकडा
साढे 19 हजार रुपए का माल किया जब्त
अमरावती/दि.13– बडनेरा के थानेदार सुनील चव्हाण के नेतृत्ववाले दल ने अंजनगांव बारी में प्रतिबंधित नायलॉन मांजा बिक्री करनेवाले एक 58 वर्षीय व्यक्ति को पकडकर उसके पास से 19 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अब्दुल अजीज अब्दुल कदीर है. जानकारी के मुताबिक आगामी माह मकर संक्रती के उत्सव के कारण देश में पतंगोत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया जाता है. इसमें इस्तेमाल किए जानेवाले नायलॉन मांजे के कारण मनुष्य की जान को नुकसान पहुंचता है. साथ ही पक्षी भी इसकी चपेट में आते है. इस कारण चायना मांजा पर पाबंदी लगाई गई है. इस मांजे के इस्तेमाल से बिजली के तार में आग लगना, उपकेंद्र बंद पडना, बिजली के उपकरण बिगडना आदि दुर्घटनाएं होने की संभावना और नागरिकों की जान को भी खतरा निर्माण हो सकता है. अनेक वाहन चालक इस चायना मांजा से घायल भी हुए है. इस कारण पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने भारतीय नागरी सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 (1) (3) के मुताबिक पाबंदी लगा रखी है. आदेश का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है. गुरुवार 12 दिसंबर को मिली जानकारी के आधार पर बडनेरा के थानेदार सुनील चव्हाण, सहायक निरीक्षक संदीप हिवाले, डीबी स्क्वॉड के जवान मंगेश परिमल, इरफान रायलीवाले, प्रवीण ढेंगेकार, शशीकांत शेलके, अतुल राऊत और शुभम कडूकार के दल ने अंजनगांव बारी के अब्दुल अजीज अब्दुल कदीर (58) को नायलॉन मांजे की बिक्री करते हुए दबोच लिया. उसके पास से 19 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया है.