
प्रतिनिधि/ दि.२२
अमरावती – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के आरडीआईके महाविद्यालय के व्यायाम शाला में चोरी की गर्ई थी. इसकी शिकायत मिलते ही बडनेरा पुलिस ने केवल २ घंटे में तीन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. शेख रशीद शेख गुरु, शेख तौफिक शेख शकुर व चेतन पुंडिलक कांबले (तीनों मिलचाल, बडनेरा) यह तीनों गिरफ्तार किये गए चोरों का नाम है. बडनेरा पुलिस ने केवल २ घंटे में चोरों को पकडने के बाद उनके पास से चोरी का माल बरामद कर लिया. आरडीआईके महाविद्यालय के व्यायाम शाला में चोरी होने की खबर मिलने के बाद पुलिस ने दफा ४५७, ३८० के तहत अपराध दर्ज कर केवल २ घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.