अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा पुलिस ने देशी शराब के साथ युवक को पकडा

अमरावती/दि. 11– बडनेरा पुलिस के दल ने पेट्रोलिंग के दौरान शहनाई मंगल कार्यालय के पास रहनेवाले राहुल सुनील मेश्राम (20) नामक युवक को प्लास्टिक के बोरे में तीन पेटी देशी शराब अवैध रुप से ले जाते समय पकड लिया. पुलिस ने उसकी दुपहिया भी जब्त की है.

जानकारी के मुताबिक बडनेरा के थानेदार पुनित कुलट के नेतृत्व में उपनिरीक्षक तुषार गावंडे, सहायक उपनिरीक्षक अहमद अली, जवान मंगेश परिमल, रोशन निसंग, अभिजीत गावंडे, विशाल पंडित, विक्रम नशीबकर, जावेद पटेल, राजकुमार राऊत का दल पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली थी. एक युवक बिना नंबर की दुपहिया पर देशी शराब की अवैध बिक्री करने के लिए भारी मात्रा में बडनेरा से माल लेकर जा रहा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने अमरावती के राहुल मेश्राम नामक युवक को रोककर उसके पास से 190 बोतल देशी शराब व दुपहिया वाहन सहित कुल 56 हजार 860 रुपए का माल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button