बालापुर की लापता लडकी को बडनेरा पुलिस ने खोज निकाला
पिता ने बोरगांव मंजु जाने के लिए बोलेरो वाहन में बिठाकर किया था रवाना
* लडकी तय समय पर बोरगांव पहुंची ही नहीं, पिता की शिकायत पर सभी थानों को किया गया था अलर्ट
अमरावती/दि.1 – अकोला जिलांतर्गत बालापुर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 16 वर्षीय बेटी को बोरगांव मंजू जाने के लिए एक बोलेरो वाहन में बिठाकर रवाना किया था और बोरगांव में रहने वाले अपने रिश्तेदार को इस बारे में सुचित भी कर दिया था. परंतु काफी समय बीत जाने पर भी जब उक्त बोलेरो वाहन और लडकी बोरगांव नहीं पहुंचे, तो इसकी शिकायत बालापुर एवं बोरगांव मंजू पुलिस को दी गई, जिसके बाद अमरावती व वाशिम जिले के पुलिस थानों को भी अलर्ट मैसेज भेजा गया. जो लोणी मार्ग पर पेट्रोलिंग कर रहे बडनेरा पुलिस थाने के पोहेकां शैलेश मोरे व नापोकां शशी शेलके ने भी सुना और लोणी से अमरावती की ओर एक बोलेरो वाहन आता दिखाई देने पर उसे जांच हेतु रुकवाया. जिसके बाद इस बोलेरो वाहन से उक्त लापता लडकी भी बरामद हुई. जिसके चलते उक्त लडकी को वाहन चालक सहित बडनेरा थाने में लाया गया. जहां पर उनसे पूछताछ करनी शुरु की गई. साथ ही इसकी इत्तिला अकोला पुलिस को देकर लडकी के पिता को भी बडनेरा पुलिस थाने बुलवाया गया.
यहां पर खुद लडकी ने बडनेरा पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज करते हुए कहा कि, बालापुर से आगे बढने के बाद बोलेरो का वाहन चालक रास्ता भटक गया था और वे लोग किसी ओर ही रास्ते से आगे बढते हुए बडनेरा तक पहुंच गए. साथ ही लडकी ने यह भी बताया कि, वह पूरी तरह से सुरक्षित और ठीकठाक है तथा उसके साथ कोई गलत हरकत नहीं हुई है. इस बयान को दर्ज करने के साथ बडनेरा पुलिस ने उक्त लडकी एवं बोलेरो के चालक को बोरगांव मंजु पुलिस के हवाले कर दिया.