बडनेरा पुलिस ने शिवसैनिक पर दर्ज किया झूठा मामला
युवा सेना पदाधिकारियों ने की सीपी रेड्डी से भेंट
* दर्ज मामले को खारिज करने की उठाई गई मांग
अमरावती/ दि.27 – जिले की सांसद नवनीत राणा को लेकर सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में युवा स्वाभिमान पार्टी की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने युवा सेना के प्रसिध्दि प्रमुख हेमंत बरे के खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया है. इस आशय का आरोप लगाते हुए युवा सेना के जिला समन्वयक राहुल माटोडे व पूर्व जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी से भेंट की और बडनेरा पुलिस व्दारा दर्ज किये गए मामले को तत्काल खारिज करने की मांग की.
उल्लेखनीय है कि, विगत कुछ दिनों से उध्दव ठाकरे गुट वाली शिवसेना तथा युवा स्वाभिमान पार्टी की सांसद नवनीत राणा व रवि राणा के बीच किसी न किसी मामले को लेकर जुबानी जंग चल रही है. इसके चलते शितसत्र के दौरान विधायक रवि राणा ने शिवसेना के पार्टी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे की नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग उठाई गई. जिसे लेकर बडनेरा निवासी युवा सेना के प्रसिध्दि प्रमुख हेमंत बरे ने फेसबुक पर सांसद नवनीत राणा को लेकर एक पोस्ट डाली गई. जिसके खिलाफ युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर बडनेरा पुलिस ने हेमंत बरे के खिलाफ धारा 354 व 509 के तहत अपराध दर्ज किया. इसपर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए युवा सेना व शिवसेना के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि, बडनेरा पुलिस ने राजनीतिक दबाव में आकर विनयभंग का मामला दर्ज किया है और विद्यार्थी दशा में रहने वाले कार्यकर्ता को झूठे मामले में आरोपी बनाकर नामजद किया गया है. जबकि सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त करना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में शामिल है. अत: बडनेरा पुलिस व्दारा दर्ज किये गए इस फर्जी मामले को तत्काल रद्द किया जाए.
सीपी नवीनचंद्र रेड्डी से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल में युवा सेना के समन्वयक राहुल माटोडे, पूर्व जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर, पूर्व पार्षद ललित झंझाड सहित मिथुन सोलंके, कार्तीक गजभिये, महेश खोडे, गणेश साहू, राज डाफे, सागर जाधव व सुदीप झंझाड आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.