
अमरावती/दि.18 – बडनेरा पुलिस ने आज दोपहर 3.30 बजे अंजनगांव बारी रोड पर गांजा खेप पकडने की बडी कार्रवाई को अंजाम दिया. फोरव्हीलर से ले जाया जा रहा 30 किलो गांजा जब्त किए जाने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी और बताया कि आरोपी जावेद शेख (30) तथा मोसीन शेख (31) को दबोचा गया. दोनों आरोपी नांदगांव खंडेश्वर के रहनेवाले बताए गये हैं.