अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बडनेरा रेल्वे पुलिस ने भातकुली से पकडा दुपहिया चोर

अमरावती/दि.15 – बडनेरा रेल्वे पुलिस के दल ने शेगांव रेल्वे स्टेशन परिसर में हुई दुपहिया चोरी के मामले में भातकुली के एक 44 वर्षीय शातीर चोर को पकडने में सफलता हासिल की है. इस आरोपी को शेगांव रेल्वे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पकडे गये आरोपी का नाम नरेश समाधान भांगे है.
जानकारी के मुताबिक शेगांव रेल्वे पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक मोटर साइकिल चोरी का मामला दर्ज हुआ था. वाहन चोरी के इस प्रकरण में बडनेरा रेल्वे पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर जमादार राजेंद्र गवई, जवान शरद जुनघरे, सागर खंडारे, नीलेश अघम के दल ने भातकुली निवासी नरेश भांगे को कब्जे में लेकर पूछताछ की, तब उसने वाहन चोरी की कबूली दी. पुलिस ने उसके पास से दुपहिया वाहन भी जब्त कर लिया है. आरोपी को शेगांव पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

Back to top button