अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

 बडनेरा रेल्वे स्टेशन सौंदर्यीकरण का काम धीमी गति से

वर्तमान में विस्तार का काम ठप पडा

* जीआरपी पुलिस स्टेशन को स्थानांतरीत करने का काम जारी
* बुकिंग कार्यालय की इमारत हुई खडी
अमरावती/दि.2- देश में अमृत भारत योजना के तहत 6 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों देश के 508 रेल्वे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण व विस्तार का काम का ऑनलाइन शुभारंभ हुआ था. पहले चरण में महाराष्ट्र के 44 रेल्वे स्टेशनों में बडनेरा रेल्वे स्टेशन का भी समावेश किया गया. पश्चात काम काफी धडल्ले से शुरू किया गया. लेकिन वर्तमान में यह काम काफी धीमी गति से चल रहा है. स्टेशन के प्रवेश व्दार व पार्किंग स्थल का निर्माण करने के बाद बुकिंग कार्यालय की नई इमारत का निर्माण हो चुका है. लेकिन उसे अंतिम रुप देने का काम शेष है. साथ ही वर्तमान में जीआरपी पुलिस स्टेशन को स्थानांतरित करने का काम जारी है.
रेल्वे स्टेशनों को अत्याधुनिक का काम करने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों वर्ष 2023 में हुआ था. इस योजना में महाराष्ट्र के 44 रेल्वे स्टेशनों का समावेश किया गया. अमृत भारत स्टेशन योजना से निर्माण होने वाली सुविधा के कारण रेल्वे स्टेशनों का काया पलट होने वाला है. इसके अलावा यात्रियों को दर्जेदार सुविधा मिलने वाली है. इस योजना में महाराष्ट्र के रेल्वे स्टेशनों का समावेश होने से राज्य के रेल्वे स्टेशनों में विविध सुविधा निर्माण होने वाली है. अमृत भारत स्टेशन योजना में विदर्भ के बडनेरा रेल्वे स्टेशन का पहले चरण में समावेश किया गया. बडनेरा रेल्वे स्टेशन के सौंदर्यीकरण व विस्तार के लिए करीबन 26 करोड रुपये लगने वाले है. सौंदर्यीकरण का यह कार्य नई बस्ती और जुनी बस्ती से रेल्वे स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग से शुरू किया गया. दोनों तरफ से सर्वप्रथम मार्गो का कांक्रीटीकरण कर भव्य प्रवेश व्दार का निर्माण हुआ. पश्चात स्टेशन के टिकट घर और बुकिंग कार्यालय की नई इमारत का निर्माण शुरू किया गया. भव्य दिव्य यह इमारत खडी हो गई है. लेकिन उसकी सजावट का काम वर्तमान में जारी है. साथ ही पुराने जीआरपी पुलिस स्टेशन की इमारत भी तोडी जाने वाली है और वहां से स्टेशन की तरफ जाने के लिए एस्केलेटर के जरीए प्लेटफार्म पर जाने की सुविधा की जाने वाली है. इसीलिए जीआरपी पुलिस स्टेशन को स्थानांतरित करने का काम जारी है. लेकिन पिछले काफी समय से सौंदर्यीकरण का यह काम काफी धीमी गति से चल रहा है. इस कारण स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. यह काम अभी काफी समय तक चलने वाला है. प्लेटफार्म के विस्तार के लिए अभी काफी समय लगने वाला है. मालगाडी की आवाजाही के लिए एक रेल लाइन बिछाई गई है. लेकिन अभी अमृत रेल्वे स्टेशन योजना का यह काम काफी शेष है.

Back to top button