बडनेरा रेल्वे स्टेशन को बनाया जायेगा सर्वसुविधायुक्त मॉडल रेल्वे स्टेशन
* सांसद नवनीत राणा ने व्यक्त किया संकल्प
अमरावती/दि.10 – समूचे विदर्भ क्षेत्र में बडनेरा रेल्वे स्टेशन दूसरे क्रमांक का सबसे बडा व व्यस्त रेल्वे स्टेशन है. जहां से रोजाना 65 रेलगाडियों का आना-जाना होता है. जिनके जरिये हजारों यात्रियों इस रेल्वे स्टेशन से आवाजाही होती है. ऐसे में इस रेल्वे स्टेशन पर रेल यात्रियों को तमाम अत्याधूनिक सुविधाए मिले और उनका आवागमन आरामदायक हो. साथ ही बडनेरा रेल्वे स्टेशन को देश के नक्शे पर सम्मानित स्थान मिले, इस हेतु इस रेल्वे स्टेशन पर तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए इसे मॉडल रेल्वे स्टेशन बनाया जायेगा. इस आशय का संकल्प जिले की सांसद नवनीत राणा द्वारा व्यक्त किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि, वे इसके लिए रेल्वे मंत्रालय व केंद्र सरकार के स्तर पर आवश्यक प्रयास कर रही है.
सांसद नवनीत राणा के मुताबिक रेल्वे स्टेशन पर स्वच्छ शौचालय, प्रतिक्षालय, स्वयंचलित सीढियां, लिफ्ट, नया पादचारी पूल, आरक्षण केेंद्र पर यात्रियों के बैठने हेतु आरामदायक कुर्सियां, आरक्षण खिडकियों की संख्या में वृध्दि, सर्व सुविधायुक्त गुणवत्तापूर्ण भोजनालय, यात्रियों के रात्री विश्राम हेतु डॉरमेटरी, वातानुकूलित आराम व्यवस्था, प्रशस्त तथा विस्तारित पार्किंग, जुनी बस्ती की ओर रहनेवाले प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण, बडनेरा रेल्वे उड्डाणपूल का चौपदरीकरण, अत्याधूनिक प्रकाश व ध्वनि व्यवस्था, शुध्द पेयजल आदि तमाम सुविधाओं को उपलब्ध कराने का काम किया जायेगा. साथ ही महिलाओं, बुजुर्गों व छोटे बच्चों को बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर आने-जाने में किसी तरह की कोई तकलीफ न हो, इसकी ओर भी विशेष तौर पर ध्यान दिया जायेगा.
इस संदर्भ में प्रारूप तैयार करने हेतु तथा फिलहाल किये जा रहे कामों का मुआयना करने हेतु सांसद नवनीत राणा ने बुधवार की सुबह 8 बजे बडनेरा रेल्वे स्टेशन को भेंट दी तथा रेल्वे अधिकारियों व कर्मचारियों को साथ लेकर रेल्वे स्टेशन व प्लेटफार्म परिसर का मुआयना भी किया. इस समय शौचालय में शराब की खाली बोतलें बरामद हुई और यहां पर काफी गंदगी व दुर्गंधवाला वातावरण दिखा. जिसे देखकर सांसद नवनीत राणा ने बेहद संतप्त होते हुए मौके पर ही अधिकारियों को खडे बोल सुनाये तथा सफाई ठेकेदार पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश स्टेशन प्रबंधक को दिये.
इस मुआयना दौरे के समय स्टेशन प्रबंधक सिन्हा, आरपीएफ के अधिकारी मिणा व नरवाल, निरीक्षक बुंदेले, पीएसआई अरूण ठवरे, एपीआई राजपूत, बुकींग विभाग के हर्षल राउत, तांत्रिक विभाग के वासेकर, युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, झेडआरयूसीसी सदस्य अजय जयस्वाल, डीआरयूसीसी के सदस्य विलास वाडेकर, नितीन बोरेकर, अयूब भाई, सुधा तिवारी, समीक्षा गोटफोडे, वर्षा पकडे, नाना आमले, मंगेश चव्हाण, सिध्दार्थ बनसोड, कमरोद्दीन भाई, संजय मुंडले, शुभम माटे, पंकज शर्मा, मंगेश कोकाटे, सचिन सोनवने, अनिल शेलके, रवि वाघमारे व योगेश जयस्वाल आदि उपस्थित थे.