बडनेरा रेलवे उडानपुल के काम का शुभारंभ…

अमरावती/ दि13 – बडनेरा शहर के गांधी विद्यालय के सामने रेलवे क्वॉर्टर के पास से नए उडानपुल के निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है. आगामी एक वर्ष में इस उडानपुल को तैयार करना है. इसके लिए युद्धस्तर पर काम शुरु किया गया है. वर्तमान के उडानपुल से सटकर इस नए उडानपुल का निर्माण जारी है. इस नवनिर्मित उडानपुल की चौडाई 12 मीटर और लंबाई 520 मीटर रहनेवाली है. इसके लिए जेसीबी की सहायता से खुदाई काम शुरु कर दिया गया है. साथ ही आरडीआयके कॉलेज के सामने रेल पटरी के पास वर्तमान के उडानपुल के निचे पिलर निर्माण का काम शुरु कर दिया गया है.