बडनेरा के राजेश्वर यूनियन कनिष्ठ महाविद्यालय का नतीजा रहा ९८ फीसदी
२० छात्रों ने प्राप्त की प्राविण्यता
प्रतिनिधि/दि.१७
अमरावती- महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षामंडल की ओर से कक्षा १२ वीं के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए. इन परीक्षा परिणामों में बडनेरा शहर के राजेश्वर यूनियन कनिष्ठ महाविद्यालय का नतीजा ९८.०७ रहा. महाविद्यायल से १५६ छात्रों ने परीक्षा दी थी. निनमें से १५३ छात्र उत्तीर्ण हुए. २० छात्रों ने प्राविण्यता श्रेणी में स्थान हासिल किया. ४६ छत्र प्रथम श्रेणी में उत्तर्ण हुए. अमन शेंडे ने ८८.४६ फीसदी अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया. तेजस खेडेकर ने ८८.१५ फीसदी अंक लेकर दूसरा व ८७.७ फीसदी अंक लेकर श्रेया कदम ने तीसरा स्थान हासिल किया इसके अलावा अनिकेत धुले ८६.७८, ऋतुजा सिसोदे ८६, शुभम अंबाडकर ८५.७ फीसदी अंक लेकर सफलता प्राप्त की. छात्रों की सफलता पर मॉडर्न एज्यूकेशन सोसायटी बडनेरा अध्यक्ष रामवतार अग्रवाल, प्राचार्य राजश्री कोल्हे, उपप्राचार्य जगदीश पांडे, निरजा खिरवडकर, सत्येन राघोते, प्रा. अंजू मोंडे, प्रा. पंकज चौधरी, प्रा. मनीष पाटिल, प्रा. मारोती ढोंढे, संदीप अंबाडकर सहित अन्यों ने अभिनंदन किया.