अमरावती

बडनेरा राजेश्वरी यूनियन हाईस्कूल का रिजल्ट 94.40 प्रतिशत

अमरावती/ दि.17– बडनेरा स्थित राजेश्वरी यूनियन हाईस्कूल का कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 94.40 प्रतिशत रहा. स्कूल से 286 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इसमें से 83 विद्यार्थी मेधावी श्रेणी में, 87 प्रथम, 71 व्दितीय श्रेणी व 29 विद्यार्थी पास श्रेणी मे उर्त्तीण हुए.
स्कूल से आये प्रथम 4 छात्राओं में श्रृतिका मावंडे ने 98 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान पाया. दिव्या तलमले 95 प्रतिशत पाकर व्दितीय स्थान पर रही, ईश्वरी लोहकरे ने 94 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए तृतिय स्थान पाया. जबकि सर्वरी अंबाडकर ने 93.80 अंक हासिल किये. संस्था के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिव शिवकुमार अग्रवाल, सभी कार्यकारी सदस्य, मुख्याध्यापिका खिरवडकर मैडम, पूर्व मुख्याध्यापिका कोल्हे मैडम, पूर्व मुख्याध्यापक पांडे, उपमुख्याध्यापक राघोर्ते, पर्यवेक्षिका सौ. गहरवाल, पर्यवेक्षक वडनेरकर, क्लास शिक्षिका सौ. दंदे, ठाकरे, मोहोड, काकडे, श्रीमती ठाकरे, सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सफल हुए विद्यार्थियों की प्रशंसा कर अभिनंदन किया.

Back to top button