अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा स्टेशन का बदल रहा स्वरुप

अमृत भारत योजना के तहत हो रहा कायाकल्प

अमरावती/दि.2- केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना अंतर्गत बडनेरा रेलवे स्टेशन पर करीब पौने दो वर्ष पहले 36 करोड रुपयों की निधि के विविध विकास कामों का शुभारंभ किया गया और अब जल्द ही तिकीट बुकिंग का नया कार्यालय यात्रियों की सेवा में शुरु होनेवाला है. प्रशासन की ओर से हरी झंडी मिलते ही इस नई इमारत से यात्री अपनी टिकट बुक कर सकेंगे.
टिकट बुकिंग हेतु बनाई गई नई इमारत का काम अब लगभग अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. इस इमारत में यात्रियों को रेल गाडियों की जानकारी मिलने हेतु दो एलईडी स्क्रिन लगाए गए है. साथ ही महिलाओं व पुरुषों सहित विकलांगो हेतु स्वतंत्र स्वच्छता गृह व शौचालयों की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा इस इमारत में यात्रियों हेतु मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, दो अनारक्षित, दो आरक्षित टिकट खिडकी व एक पूछताछ खिडकी भी रहेगी. एवं दिव्यांगो हेतु स्वतंत्र खिडकी की व्यवस्था की गई है. इस इमारत में अधिकारियों हेतु कैबिन तैयार किए गए है और प्रवेशद्वार व पाकिंग सहित अन्य काम हो चुके है. हालांकि अब भी रेलवे स्टेशन पर काफी काम शेष बचे हुए है. जिन्हें आगामी एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिए जाने की बात उद्घाटन के समय रेल अधिकारियों द्वारा कही गई थी.

* एफओबी का काम शुरु
रेलवे स्टेशन के बिचोबीच 40 मीटर की चौडाई वाले फूट ओवर ब्रीज का काम चल रहा है. इस पादचारी पुल को नए टिकट बुकिंग ऑफीस के साथ जोडा जाएगा. साथ ही रेलवे स्टेशन के उत्तरी व दक्षिण हिस्से में लिफ्ट एवं स्वयंचलित सीढी की व्यवस्था रहेगी.

Back to top button