अमरावती

बडनेरा का बैल बाजार शुरु होने से खुशी की लहर

पहल फाउंडेशन की आखिर मेहनत रंग लाई

अमरावती/दि.17 – बडनेरा जुनी बस्ती स्थित बैल बाजार पिछले 6-7 महीनों से बंद था. जिसकी वजह से महाराष्टल के साथ-साथ अन्य कई राज्यों के व्यापारी वहां पर व्यापार करने के लिए नहीं आ रहे थे. हाल ही में पहल फाउंडेशन द्वारा प्रशासन से मांग की गई थी कि, बडनेरा जुनी बस्ती स्थित बैल बाजार फिर से शुरु किया जाए, ताकि इस बाजार पर आश्रित लोगों पर भुखमारी की नौबत ना आए. वहीं पहल फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष अलबिना हक फिरोज खान ने व्यापारियों के साथ मिलकर निवेदन भी दिया था. जिसको गंभीरता से लेते हुए स्थानीय प्रशासन ने फिर से बाजार शुरु करने की अनुमति दी. यह अनुमति मिलने के बाद बैल बाजार के व्यापारी व खरीदारों ने अलबिना हक फिरोज खान व प्रशासकीय अधिकारी वानखड़े का सत्कार किया. इस समय अब्दुल समद, मुख्तार अहमद, जावेद भाई, खालिद भाई, सैयद जामिन, एजाज कुरैशी, मकसूद कुरैशी, इरफान बेग, बबलूभाई, सिद्दीकभाई, डॉ. जामटे, बब्बू चाचा, कुमार पाल व अनेक व्यापारी व खरीदार उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button