बडनेरा की मनपा उर्दु शाला में प्रवेशोत्सव रहा शानदार
शैक्षणिक सत्र के पहले दिन कक्षा विद्यार्थीयों का हुआ भावपूर्ण स्वागत
* वृक्षारोपण कर विद्यार्थियों को दिया गया पर्यावरण संवर्धन का संदेश
अमरावती/दि.30- समीपस्थ जुनी बस्ती बडनेरा स्थित महानगरपालिका उर्दु उच्च प्राथमिक शाला क्रमांक 10 में गत रोज शैक्षणिक सत्र 2022-23 के पहले दिन सभी विद्यार्थियों का स्कूल की ओर से उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया, जिसके तहत अपने पालकों के साथ प्रथम दिवस स्कूल पहुंचे सभी विध्यार्थीयों को शैक्षणिक साहित्य के साथ-साथ पुष्पगुच्छ, गुब्बारे, मिठाई आदि उपहार प्रदान करते हुए स्वागत किया गया.
मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर तथा मनपा शिक्षणाधिकारी डॉ.अब्दुल राजीक के दिशा-निर्देश अनुसार हर बार की तरह इस बार भी स्कूल की ओर से शाला प्रवेशोत्सव समारोह के लिए बेहतरीन नियोजन किया गया था. इस अवसर पर शाला निरीक्षक मोहम्मद इमरान, कैलाश कुलट, सैय्यद मुख्तार अली, नसर खान, विशाल जैन, राजीक हुसैन, पत्रकार मुख्तार भाई की प्रमुख उपस्थिति में नये शैक्षणिक सत्र का उद्घाटन किया गया और उद्घाटन समारोह के बाद परिसर में वृक्षारोपण करते हुए सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण संवर्धन का संकल्प दिलाया गया. प्रवेशोत्सव के समय सेल्फ़ी पाईंट, सेल्फ़ी फ्रेम, व रंगबिरंगी वेशभूषा पहने हुए अपने मनपसंद कार्टून मिक्की माऊस व जोकर राजा को स्कुल में देखकर और उनके साथ फोटो खिंचवाने की धूम से समारोह में आनंद छा गया, जिसके चलते हर्षोल्लास के साथ शैक्षणिक सत्र का यह पहला दिन सबके लिए यादगार बन गया.
उल्लेखनीय है कि, इस शैक्षणिक सत्र से जुनी बस्ती बडनेरा स्थित मनपा उर्दू शाला क्रमांक 10 में इंग्लिश मिडियम की कक्षाएं भी शुरु की गई. जिसके तहत कक्षा पहली से आठवीं तक उर्दू माध्यम के साथ-साथ इंग्लिश मिडियम की नर्सरी, केजी-1, केजी-2, और फ़र्स्ट क्लास का अध्यापन विध्यार्थीयों को अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से करवाया जाएगा.
शैक्षणिक सत्र के पहले दिन आयोजीत प्रवेशोत्सव के समय शाला व्यवस्थापन समिती के अध्यक्ष राजीक हुसैन, निकहत परवीन, शिक्षक मोहम्मद जुनैद, अजहरउल्लाह, जमील अहमद, मोहम्मद साबीर, शेख यासीन, आलिया सुलताना, गुलनाज परवीन, शबीना नाज़ सहित शाला व्यवस्थापन समिती के सभी सदस्य व पालक बड़ी संख्या में उपि