बडनेरा की मनपा उर्दु शाला में धूमधाम से मना आजादी का अमृत महोत्सव
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने लिया उत्साहपूर्वक सहभाग
अमरावती- दि.19 जुनी बस्ती बडनेरा स्थित मनपा उर्दु शाला क्रमांक 10 में विगत दिनों बडी धूमधाम के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. जिसके तहत शाला में एक से बढकर एक देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. जिनमें शाला के उर्दू माध्यम के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ इस वर्ष से शुरु किए गए इंग्लिश मिडियम की कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बडे उत्साह के साथ हिस्सा लिया.
इस शाला में आजादी के अमृत महोत्सव अंर्तगत चित्रकला, गीत गायन, फैंसी ड्रेस, भाषण, एकपात्री ड्रामा, क्राफ्ट, रंगोली स्पर्धा, डिश डेकोरेशन, देशभक्ति गीत गायन आदि विभिन्न सहशालेय उपक्रमों का समावेश रहा. इसके अलावा अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वराज्य सप्ताह के समारोपीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में शाला के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कला को प्रस्तुत कर जमकर वाह-वाही हासिल की.
आजादी के अमृत महोत्सव तथा स्वराज्य सप्ताह अवसर पर आयोजीत कार्यक्रमों में बतौर प्रमुख अतिथी पूर्व मुख्याध्यापक सैय्यद मुख्तार अली, पूर्व नगरसेवक मोहम्मद साबीर, शाला व्यवस्थापन समिती के अध्यक्ष राजीक हुसैन, शिक्षिका निकहत परवीन, रउफ खान सरफराज खान, समाजसेवक सादिक अली, ज़फर भाई, नूर खान, रहमत सादगी, सैय्यद नईम, मोहम्मद तौसीफ, मोहम्मद शाहीद, सैफुद्दीन भाई, अब्दुल रउफ, अय्युब खान, अब्दुल ग़फ्फार, मोबीन भाई, एजाज खान, आदि उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों द्वारा की गई कला प्रस्तुति से प्रभावित होकर उन्हें नकद इनाम भी दिये. इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिती द्वारा शाला को मिलनेवाली सुविधाओें के लिए मनपा आयुक्त, उपायुक्त, सिस्टम मैनेजर तथा मनपा के शिक्षाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया गया.
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए निकहत परवीन, मोहम्मद जुनैद, अजहरउल्लाह, गुलनाज परवीन, जमील अहमद, शबीना नाज़, आलिया सुलताना, शेख यासीन, केजी स्टाफ की ओर से अर्शिया किस्मत खान, फिरदौस कौसर, अर्शिया परवीन, शाहिन फिरदौस, सामिया सना आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने महत प्रयास किए.