अमरावती

बडनेरा के मोदी हॉस्पिटल की दूरावस्था

नगरसेविका इशरत बानो मन्नान खान ने समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधितों को दिए निर्देश

अमरावती/दि.24 – नगरसेविका इशरत बानो मन्नान खान ने बडनेरा के मोदी अस्पताल की हाल ही में जांच की. जांच के दौरान मोदी हॉस्पिटल की इमारत अत्यंत बुरी अवस्था में पायी गई. स्लॅब जगह-जगह से गलते हुए पाये गए. यहां पर महिला कर्मचारी एवं अधिकारियों के लिए स्वतंत्र शौचालय स्नानगृह की तथा परिचारिकाओं के लिए स्वतंत्र ड्यूटी रुम की व्यवस्था नहीं है. अस्पताल की खिड़कियां, दरवाजे दुरुस्त करने की आवश्यकता है. ऑपरेशन रुम की व्यवस्था अत्यंत खराब है. वहीं छत व दीवारों के पोपडे मरीजों की शरीर पर गिरते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही दवाखाने का कामकाज भी रुक गया है. प्रसूतिगृह में अस्वच्छता है.
इसके साथ ही आवश्यक स्थान पर कडप्पा लगाकर रॅक बनाने, डॉक्टरों के रुम में मरीजों की जांच के लिए टेबल तैयार करने, शौचालय व बाथरुम के दरवाजे ठीक नहीं, सुरक्षा दीवार की ऊंचाई कम हुई है. उसे ग्रील भी नहीं है अस्पताल में मुख्य गेट नहीं होने से चारों तरफ से लोग अस्पताल में आते हैं. नीम के वृक्ष के कारण इमारत का नुकसान हो रहा है.इमारत की दुरुस्ती करने की बात जांच के दौरान सामने आयी. नगरसेविका इशरत बानो मन्नान खां ने मोदी हॉस्पिटल की समस्या जानकर उन्हें तुरंत हल करने के निर्देश संबंधितों को दिए.

Related Articles

Back to top button