बडनेरा के मोदी अस्पताल में हुई जमकर तोडफोड
मामला कोरोना टेस्ट के नाम पर युवती से अश्लील हरकत करने का
प्रतिनिधि/दि.३०
अमरावती – नई बस्ती बडनेरा स्थित मोदी हॉस्पिटल के रैपीड एंटीजन टेस्ट सेंटर में विगत दिनों अपने थ्रोट स्वैब सैम्पल की जांच कराने हेतु पहुंची युवती के साथ बेहद शर्मनाक व अश्लील हरकत किये जाने का मामला उजागर होते ही समूचे बडनेरा परिसर में जबर्दस्त रोष व संताप की लहर व्याप्त हो गयी तथा इस मामले में आरोपी लैब टे्िननशियन सहित उसके सहयोगियों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के शिवसेना पार्षद ललीत झंझाड व एमआईएम पार्षद इमरान खान ने मोदी अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया. वहीं दोनों पार्षदों के साथ उपस्थित उनके समर्थकोें ने अस्पताल परिसर में जबर्दस्त तोडफोड की. इस समय संतप्त पार्षदों ने अस्पताल प्रशासन से जानना चाहा कि, जब इस अस्पताल में थ्रोट स्वैब सैम्पल देने हेतु पुरूषों के साथ महिलाएं भी आ रही है तो यहां पर महिलाओं के थ्रोट स्वैब सैम्पल लेने हेतु कोई महिला लैब टे्ननीशियन क्यों नहीं है तथा यहां पर अल्पेश देशमुख जैसे विकृत मनोवृत्तिवाले व्यक्ति को काम पर कैसे रखा गया. पार्षद इमरान खान व ललीत झंझाड का कहना रहा कि, लैब टे्ननीशियन जैसे पद पर प्रशासन द्वारा किसी सुयोग्य व्यक्ति की नियुक्ती की जानी चाहिए. साथ ही हर व्यक्ति से चरित्र प्रमाणपत्र भी लिया जाना चाहिए. इसके अलावा यहां पर महिलाओं हेतु स्वतंत्र व्यवस्था करने के साथ ही महिला लैब टे्िननशियन को नियुक्त किया जाना चाहिए. बता दें कि, बडनेरा के मोदी अस्पताल में विगत २८ जुलाई को अमरावती निवासी एक युवती अपनी थ्रोट स्वैब सैम्पल जांच कराने हेतु गयी थी. जहां पर लैब टे्ननीशियन अल्पेश देशमुख ने इस युवती की दिशाभूल करते हुए उसे यूरिनल टेस्ट करने हेतु योनीमार्ग के तरल पदार्थ का सैम्पल देने हेतु कहा था और इस युवती ने आरोपी की बात पर यकिन करते हुए अपनी एक वरिष्ठ महिला सहकर्मी की उपस्थिति में यह सैम्पल दिया था. पश्चात इस युवती व उसके भाई द्वारा जिला सामान्य अस्पताल में की गई पूछताछ में पता चला कि, कोरोना टेस्ट के लिए कोई यूरिनल सैम्पल नहीं लिया जाता. जिसके चलते इस युवती ने गत रोज बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी थी और पुलिस ने रात में ही आरोपी लैब टे्ननीशियन अल्पेश देशमुख को गिरफ्तार कर दिया था. इस मामले की जानकारी उजागर होते ही बडनेरा सहित समूचे शहर में रोष व संताप की लहर फैल गयी थी और हर स्तर पर इस घटना का निषेध किया जा रहा था. वहीं गुरूवार की दोपहर बडनेरा क्षेत्र के पार्षद ललीत झंझाड व इमरान खान ने अपने समर्थकों के साथ मोदी अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया. साथ ही कुछ संतप्त लोगों ने अस्पताल में जबर्दस्त तोडफोड भी की.
आरोपी लैब टे्ननीशियन को कल तक पीसीआर वहीं दूसरी ओर इस मामले में बीती रात ही हिरासत में लिये गये आरोपी अल्पेश देशमुख को बडनेरा पुलिस ने गुरूवार की दोपहर स्थानीय अदालत में पेश किया. जहां पर अदालत ने आरोपी को ३१ जुलाई तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखे जाने का आदेश दिया है.