चांदुर रेल्वे/ दि. 17-किसी व्यक्ति का शहर के शिवाजीनगर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज पुतले के पास 1 लाख 16 हजार रुपये से भरा बैग पडा था. यह बैग शहर के कुछ लोगों को दिखाई देने पर उन्होंने वह रुपयों से भरा बैग पुलिस ने लौटा दिया. इन पांच ईमानदार लोगों के ईमानदारी की हर तरफ तारीफ हो रही है.
गुरुवार की रात शहर के शिवाजीनगर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास कुछ दिन पूर्व एक लाख 16 हजार रुपये से भरा बैग मिला. गुणवंत सयाने, कैलास बाबर, रितेश बाबर, शेख शफीक और मंगेश साखरवाड़े इन लोगों को पैसों से भरा बैग मिला था. उस बैग में पासबुक और पहचानपत्र से संबंधित शख्स की पहचान जलका जगताप के विवेक गोपाल मेश्राम नाम से हुई. रूपयों से भरी बैग उक्त पांच लोगों ने चांदुर रेलवे प ुलिस थाना में जमा करा दी. पुलिस ने संबंधित की तलाश शुरु कर दी. जलका जगताप के ग्राम पंचायत सदस्य कौस्तुभ खेरडे ने भी संपर्क के लिए प्रयास किया. विवेक मेश्राम बाहरगांव जाने से उनसे संपर्क नहीं हो पाया था. ऐसे में वे बुधवार की रात जलका जगताप गांव में लौटे. इसके बाद गुरुवार को कौस्तुभ खेरडे, पंकज कोरडे और पंकल भरडे ने विवेक मेश्राम के साथ पुलिस पहुंचकर हाजिरी लगाई. इस दौरान जिन लोगों को बैग मिला था उनके पांचों के हाथों थानेदार पंकज दाभाडे की उपस्थिति में वह रकम मेश्राम को लौटाई गई.