अमरावती

बागेश्वर महाराज पर लगाए संगीन आरोप

नागपुरवासियों से सावधान रहने की अपील

छत्रपति सेना के कठाने ने किया आगाह
अमरावती/दि.30- नागपुर में अगली 5 जनवरी से जिन बागेश्वर महाराज उर्फ धीरेंद्रराम गर्ग पर नाना प्रकार के संगीन आरोप लगाकर उनसे बचने की सलाह छत्रपति सेना के नरेंद्र कठाने और अन्य ने दी. आज दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में कठाने के साथ प्रवीण गाडगे, गौतम खंडारे, प्रेम जवंजाल, देवराव मोलके, संजय मोहोड, जीजाबाई जोगे, वंदना गरोरकर, विकी मुंडे आदि उपस्थित थे.
छत्रपति सेना ने आरोप लगाया कि, धीरेंद्र की चालाकी का शिकार हिंदू धर्म के लोग बडी मात्रा में हो रहे है. छतरपुर जिले के गढा के हनुमान मंदिर को लाखों रुपए दान दे रहे हैं. धीरेंद्र वहां कैंसर हास्पीटल बनाने की घोषणा कर दी हैं. 200 करोड का हास्पीटल बनाने के लिए वह 700 करोड रुपया दान में जुटान का प्लान बनाने का भी आरोप किया गया. जारी प्रेस बयान में कहा गया कि, धीरेंद्र के गदाधारी महाराज उर्फ बागेश्वर महाराज उर्फ चमतकारी महाराज जैसे अलग-अलग नाम हैं. धीरेंद्र की एक कथा के लिए 5 करोड रुपए जमा किए जाते हैं. कथा में भीड बढाने बैनर पोस्टर पर 1 करोड रुपया खर्च किया जाता है. 1 करोड रुपया अन्नपूर्णा में खर्च किया जाता है ताकि महिलाओं को घर में खाना न बनाना पडे और महिलाएं उनकी कथा में भीड करें. कठाने ने नागपुर जिला पुलिस प्रशासन से नागपुर की जनता को धीरेंद्र शास्त्री से बचाने की मांग की हैं.

Related Articles

Back to top button