चिखलदरा/दि. 8 – चिखलदरा तहसील के बागलिंगा में एक परिवार के सगे भाई-बहन की मृत्यु होने से खलबली मच गई है. पूरा दिन खेलने के बाद शाम को 7 बजे के दौरान दोनों भाई-बहन ने घर का पानी पिया और चक्कर आने लगी, ऐसे में उनकी मृत्यु हो गई, ऐसा मृतको के माता-पिता का कहना है.
जानकारी के मुताबिक मृतको के नाम टेंब्रूसोंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आनेवाले बागलिंगा गांव के रुद्राक्ष राजेश मावसकर (ढाई वर्ष) और गायत्री राजेश मावसकर (5) है. बताया जाता है कि, राजेश मावसकर ग्रीष्मकाल में मुंबई में अपने परिवार के साथ काम पर गया था. सोमवार की शाम को ही वह अपने गांव बागलिंगा पहुंचा. दूसरे दिन मंगलवार को पूरा दिन दोनों बच्चे घर में खेल रहे थे. शाम 7 बजे के दौरान माता-पिता ने उन्हें आवाज देकर घर बुलाया. घर पहुंचते ही रुद्राक्ष और गायत्री ने पानी पिया. आधे घंटे के बाद दोनों को चक्कर आने लगे और जमीन पर गिर पडे और कुछ ही देर में दोनों मासूमो की मृत्यु हो गई. बागलिंगा गांव के दोनों बालकों की मृत्यु होने की जानकारी मिलने पर ग्रामवासी तत्काल घटनास्थल की तरफ दौड पडे. परिवारवालो ने बताया कि, दोनों बच्चे बांध के पानी में नहाने गए थे. उस समय उन्हें सांप ने काटा अथवा धूप लगने का अनुमान है. बच्चों के माता-पिता का भुमका पर अधिक विश्वास है. वह अधिक कुछ बोलने तैयार नहीं है. बच्चों को भी उन्होंने देखने नहीं दिया, ऐसा टेंब्रुसोंडा के वैद्यकीय अधिकारी तथा प्रभारी तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंदन पिंपलकर ने कहा.