
अमरावती/ दि. 7– अभिनंदन पेंंढारी मित्र परिवार ने महिला दिवस के मौके पर कल नीता सावदे, सुमेधा बारलिंगे और दीप्ति कालमेघ का नागरी अभिनंदन रखा है. तीनों ही नारियां अलग- अलग क्षेत्र में मेधा, परिश्रम, लगन से सफलता अर्जित कर चुकी है.
* सावदे ने संभाली खेतीबाडी
नीता राजेंद्र सावदे कणी मिर्जापुर की प्रगतशील महिला किसान है. पति के निधन उपरांत उन्होंने खेती किसानी पर ध्यान केन्द्रित किया. स्वयं पढी लिखी होने से उन्होंने कृषि विभाग की शासकीय योजनाओं, कृषि मेला, मार्गदर्शन शिविर में सक्रीय सहभाग लेकर अपनी खेती में सफल प्रयोग किए. रिकार्ड उत्पादन लिया. उन्होंने पारं परिक तरीकों की बजाय नये तरीकों को अपनाया. जैविक खेती अपनाकर उन्होंने सब्जियां, फल, फूल और अनाज का उत्पादन किया. पूरक व्यवसाय के रूप में दुग्ध उत्पादन को शुरू किया. आज वे 25-30 महिलाओं को रोजगार भी दे रही है. अपनी ग्राम पंचायत की पहली महिला सरपंच के रूप में उन्होंने कई महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है. उन्हें जीजा माता कृषि भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
* उच्च शिक्षित सुमेधा बारलिंगे
दूसरी सत्कार मूर्ति सुमेधा सुभाष बारलिंगे बुधवारा निवासी उच्च शिक्षित महिला है. वे नीलकंठ मंडल और स्त्री शक्ति संगठन सहित अनेक संस्थाओं में कई वर्षो से कार्यरत है. विविध पदों पर रहकर कार्य किया है. महिला सशक्तीकरण के लिए अनेक सभा सम्मेलन का सफल आयोजन श्रीमती बारलिंग ने किया है. वेटरंस असो. के माध्यम से वरिष्ठ महिलाओं को खेल प्रतियोगिताओं में सहभागी होने प्रेरित किया है. वे प्रसिध्द स्वाधीनता सेनानी राजा बारलिंगे की बहू है. उन्होंने कई लेख और कहानियां लिखी है. उनके स्थानीय समाचार पत्रों में स्तंभ चलते है. कई महिलाओं को रोजगारक्षम बनाने का प्रयास उन्होंने किया है.
* राष्ट्रीय स्पर्धा में दमकी दीप्ति
दीप्ति आशीष कालमेघ ने उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में 2 स्वर्णपदक और एक रजत पदक जीता है. अंबापेठ तारासाहब बगीचा की रहनेवाली दीप्ति शिवाजी महाविद्यालय की छात्रा है. खेल जगत में उनके आगे भी योगदान की अपेक्षा सभी को है.