बहिरम व सालबर्डी यात्रा को अनुमति दी जाए
यात्रा से संबंधित व्यवसायियों ने की मुख्यमंत्री से मांग
अमरावती प्रतिनिधि/दि. १८ – चांदूर बाजार तहसील की प्राचीन बहिरम यात्रा व मोर्शी तहसील की सालबर्डी यात्रा विदर्भ में ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश में भी प्रसिद्ध है. हर साल महाराष्ट्र के अलावा मध्यप्रदेश से भी भाविक तथा व्यापारिक इन यात्राओं में आते है. किंतु इस साल कोरोना की पाश्र्वभूमि के चलते दोनो ही यात्राओं को अनुमति नहीं दी गई. जिसके चलते यात्रा में आने वाले व्यापारी, दुकानदार, होटल व्यवसायी, सिनेमा व्यवसायी, कटलरी व्यवसायी, पूजा सामग्री बेचने वाले तथा मिट्टी के बर्तन से संबंधित व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है.
इन सभी व्यवसायियों ने यात्रा को अनुमति दी जाने की मांग राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की. इन व्यवसायियों ने इस आशय का निवेदन राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भिजवाया. निवेदन में कहा गया है कि हर साल बहिरम यात्रा का आयोजन दिंसबर माह में किया जाता है. यह यात्रा एक से डेढ महीने तक चलती है. यात्रा से संबंधित सभी व्यवसायियों को अच्छी आमदनी यहंा हो जाती है. पिछले ८-९ महीने से कोरोना के चलते सभी व्यवसाय ठप हो गए किसानो को भी नुकसान हुआ. यात्रा को अनुमति न मिलने की वजह से यात्रा से संबंधित व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान होगा. जिसमें दोनो ही यात्राओं को अनुमति दी जाए ऐसी मांग निवेदन द्वारा यात्रा से संबंधित व्यवसायियों ने की है.